News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

खेतों में लगाए गए झटका तार से एक व्यक्ति की हुई मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेतों में लगाए गए झटका तार की वजह से किसान की पड़ोसी किसान के खेत में लगे झटका तार की चपेट में आकर मौत हो गई है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू की है । मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव बहेरवा का है। यहा गांव के किसान मेवालाल ( 65 वर्ष ) बुधवार की दोपहर गांव से करीब 500 मीटर दूरी पर स्थित खेत में गए थे । उनके खेत से जुड़े पड़ोसी के खेत में गांव के अन्य किसान ने मवेशियों से सुरक्षा के लिए झटका तार बांध रखा था । इस तार का कनेक्शन बैटरी से न करके सीधे विद्युत आपूर्ति से जोड़ रखा था । बताया जाता है कि मेवालाल अपने खेत में घूमते समय अचानक इस झटका तार के संपर्क में आ गए और उसकी चपेट ने आकर खेत में गिर गए, जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई । काफी देर के बाद परिजन उनको खीजते हुए खेत की तरफ गए, तब घटना की जानकारी हुई। उसके बाद गांव में हड़कंप मच गया । मामले की जानकारी पुलिस को दी गई । सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । उधर इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है । इसमें विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

Related posts

रवि फसल को लेकर आयोजित कार्यशाला में बोले प्रमुख

Manisha Kumari

विश्व में भारत की प्रतिष्ठा के दो प्रतीक हैं पहला प्रतीक भारत की संस्कृति, दूसरा प्रतीक भारत की भाषा संस्कृत भाषा : राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा

Manisha Kumari

शिक्षक रामकुमार पाठक के निधन पर कौटिल्य परिवार के द्वारा शोक सभा का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment