News Nation Bharat
गुजरातराज्य

माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने नर्मदा जिले के एकतानगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन किए, सरदार साहब की प्रतिमा को भावांजलि अर्पित की

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को नर्मदा जिले के एकतानगर में विश्व की सबसे ऊँची 182 मीटर की सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (एसओयू) के दर्शन किए तथा पुष्पों द्वारा सरदार साहब की विराटकाय प्रतिमा की पद पूजा कर उन्हें भावांजलि अर्पित की। माननीय राष्ट्रपति तथा उनके साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा राज्य के प्रोटोकॉल राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा सहित महानुभावों ने भी विश्व की सबसे विराट प्रतिमा की भव्यता के दर्शन किए। सभी ने सरदार साहब की एकता, अखंडता तथा अटूट धैर्य की भावना की प्रत्यक्ष अनुभूति की। सागबारा तथा तिलकवाडा के आदिवासी भाई-बहनों ने वॉल ऑफ यूनिटी में मेवासी एवं होली नृत्य जैसे परंपरागत आदिवासी नृत्य द्वारा माननीय राष्ट्रपति का ऊष्मापूर्वक स्वागत किया। माननीय राष्ट्रपति जी एसओयू परिसर स्थित प्रदर्शनी कक्ष भी गईं, जहाँ उन्होंने भारत की स्वतंत्रता गाथा, गुलामी से स्वतंत्रता तक की यात्रा, भारत की एकता के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के संघर्ष एवं योगदान के गहन विवरण के बारे में जानकारी प्राप्त की। माननीय राष्ट्रपति तथा महानुभावों ने एसओयू की व्यूइंग गैलरी यानी सरदार साहब के हृदय स्थान से सरदार सरोवर, नर्मदा बांध तथा विंध्याचल-सतपुड़ा पर्वतमालाओं का प्राकृतिक सौंदर्य निहारा। इस यात्रा के दौरान एसओयू के गाइड ने माननीय राष्ट्रपति के समक्ष एसओयू के निर्माण कार्य, एसओयू प्रोजेक्ट की विशेषता, एसओयू परिसर की पर्यटन सुविधाओं की पृष्ठभूमि का वर्णन किया।

उल्लेखनीय है कि माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन दिन गुजरात की अतिथि बनीं, जहाँ रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार सुबह उन्होंने एसओयू परिसर का दौरा किया। इस अवसर पर सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनएल) के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक मुकेश पुरी, जिला कलेक्टर एस. के. मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत सुंबे, एसओयू के सीईओ यज्ञेश्वर व्यास, एसओयू के अपर कलेक्टर गोपाल बामणिया सहित उच्चाधिकारी एवं महानुभाव उपस्थित रहे।

Related posts

चास के मुस्कान हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में नर्स दिवस मनाया गया

PRIYA SINGH

जारंगडीह में संवदको की बैठक में संचालन कमेटी का हुआ गठन

News Desk

विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति नें आंदोलन का फूंका बिगुल

Manisha Kumari

Leave a Comment