News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाई गई पुण्यतिथि

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली कोतवाली नगर क्षेत्र के थाने के सामने स्थित आज 27 फरवरी को आजाद शक्ति सेवा संगठन के द्वारा आजाद पार्क स्थित चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि मनाई गई।

इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष व समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव गोविंद चौहान एडवोकेट ने बताया की सन् १९२२ में गांधीजी के द्वारा असहयोग आंदोलन को अचानक बन्द कर देने के कारण उनकी विचारधारा में बदलाव आया और वे क्रान्तिकारी गतिविधियों से जुड़ कर हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य बन कर देश को आजाद कराने में लग गए, समाज को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।

आजाद शक्ति सेवा संगठन के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील सिंह दयालपुर ने इस अवसर पर बताया की चंद्रशेखर आजाद जी ने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी उनके द्वारा दिखाए गए रास्तों पर हम सबको चलने की आवश्यकता है उनके जैसे ही समर्पण की भावना रखनी चाहिए। इस अवसर पर संगठन के मीडिया प्रभारी सुनील सिंह एडवोकेट ने कहा चंद्रशेखर आजाद जी से जुड़े देश भर के संस्थानों को सरकार को राष्ट्रीय धरोहर की तरह सहेजना चाहिए। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश प्रभारी फहीम अहमद ने कहा चंद्रशेखर आजाद जी की तरह के लोगों को देश के प्रति समर्पण की भावना रखनी चाहिए। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश प्रभारी फहीम अहमद ने कहा चंद्रशेखर आजाद जी की तरह के लोगों को देश के प्रति समर्पण की भावना रखनी चाहिए।

आजाद शक्ति सेवा संगठन के जिला प्रभारी शैलेश सिंह ने कहा कि युवाओं को चंद्रशेखर आजाद जी से प्रेरित होकर सन्नाटा के साथ समाज में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए काम करना चाहिये। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह एडवोकेट ने चंद्रशेखर आजाद जी से युवाओं को देश और राष्ट् के प्रति समर्पित भाव की सीख लेनी चाहिए।

इस अवसर पर अकबर अली, सुरेश चौधरी, अजय शर्मा, कमलेंद्र सिंह, उत्कर्ष श्रीवास्तव, रितेश विश्वकर्मा, अंकित यादव, सुनील गुप्ता, आदित्य सिंह, शशांक चौधरी, सीएल यादव, नरेंद्र यादव, रवि सिंह, शिवओम सिंह, रंजीत यादव, परवेज आलम, विजय सिंह आदि दर्जनों अधिवक्ताओ ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि करके श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related posts

बोलोरो ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

News Desk

संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एनडीए के घटक दलों की हुई बैठक

News Desk

सड़क मरम्मती, पुलिया निर्माण एवं गार्डवाल कार्य मे भारी अनियमितता, आवाज़ उठाने वाले ग्रामीणों पर संवेदक के द्वारा एफ आई आर कराने की धमकी

Manisha Kumari

Leave a Comment