News Nation Bharat
झारखंडराज्य

डैफोडिल्स एकाडेमी में बालप्रहरी पत्रिका के संपादक भाषण प्रतियोगिता में हुए शरीक

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : ललित प्रसाद

केंदुआ : करकेंद बाजार स्थित डैफोडिल्स एकाडेमी में अल्मोड़ा (उत्तराखंड) से श्री उदय किरोला, बालप्रहरी पत्रिका के संपादक का विद्यालय में शुभागमन हुआ। विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी एवं शिक्षक-शिक्षिकाओ ने उनका गर्मजोशी के साथ सवागत किया। माननीय संपादक श्री उदय किरोला जी अपने हास्य कला, वाचन कला एवं कहानियो के माध्यम से  छात्र-छात्रा,  शिक्षक-शिक्षिकाओ को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होने टोपीलाल की कहानी पर्यावरण एवं विज्ञान से संबंधित कहानियों के माध्यम से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ एवं छात्र-छात्राओ का मन मोह लिया। उन्होनें छात्र-छात्राओ को खेल गतिविधियो एवं पेपर से विभिन्न प्रकार टोपी , हेंड वेग आदि बनाना सिखाकर सभी का मनोरंजन किया। त्वरित भाषण प्रतियोगिता में वर्ग अष्टम के तानिया वर्मा, खुशी मधेशिया, अंकिता कुमारी, पिहु जयसवाल, नमन प्रताप सिंह, आदित्य मुखर्जी, स्वाति कुमारी, वर्ग नवम के पुजा कुमारी एवं निधि कुमारी, वर्ग सप्तम के श्रेया सिंह, आदर्श कुमार एवं अभिनव मिश्रा, आदि ने भाषण प्रतियोगिता मे सफलता हासिल की। बाल प्रहरी पत्रिका के संपादक उदय किरोला जी ने सभी सफल प्रतिभागियो को पुस्तक देकर पुरस्कृत किया। उन्होने विद्यालय के अनुशासित व्यवस्था का भूरि-भूरि प्रशंसा की। अंत में विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी सभी को संबोधन एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम के समापन कि घोषणा की।

Related posts

100 करोड़ वालों को 100 रुपये से देंगे चुनौती : संजय मेहता

Manisha Kumari

इंदौर : कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया पर महिलाओं ने करवाया केस दर्ज, पार्षद बोले रमेश मेंदोला के दबाव में हुआ

Manisha Kumari

राइज़िंग चाइल्ड स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव की धूम, मटकी फोड़ कार्यक्रम रहा मुख्य आकर्षण

News Desk

Leave a Comment