News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

इंदौर लक्ष्मण खेड़े बलाई महा संघ जिला अध्यक्ष व् कविता चौहान पति नितिन चौहान ने  पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण महोदय को सौंपा ज्ञापन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ग्रामीण क्षेत्र कविता चौहान ने बताया कि मेरे पति की 20/2/2025 को निर्माम तरीके से हत्या कर दी गई जिस पर थाना बडगोंडा द्वारा 21/2/2025 को धारा 103 बी एन एस के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसमें पुलिस द्वारा पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया। यह कि उक्त आरोपी गण से पूछताछ के दौरान आरोपीगण द्वारा मेरे पति नितिन चौहान के ऊपर एक महिला को टिप्पणी करने के चलते साजिश रच कर हत्या करना बताया गया है। जबकि मेरे पति नितिन चौहान एक सीधे साधे व्यक्ति थे उनके द्वारा किसी भी प्रकार का विवाद नहीं किया गाय था आरोपीगण द्वारा मात्र सच को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। मेरे पति आईसीडी डिपो कंटेनर कंपनी में नौकरी करते थे वहां कंटेनर में लाखों रुपए की चोरी होती रहती थी। मुझ प्रार्थी व मेरे परिजन को आशंका की उक्त चौरी गिरोह द्वारा की जाती थी शायद मेरे पति नितिन चौहान कोई बहुत बड़ा पर्दाफाश करने वाले थे। जिसके चलते मेरे पति की निर्मम हत्या कर दी गई है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी प्रेम कुमार द्वारा पूर्व में भी चोरी कंपनी में कि गई थी। जिस कारण से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था एवं साथी मेरे पति उसी कंपनी में कार्यरत किसी कर्मचारी द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त तत्वों में प्रकाश उक्त पुलिस थाना बडगोंडा में दर्ज अपराध क्रमांक की जांच पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा करवाई जाए ।

Related posts

देवानन्दपुर के समीप स्थित शुभाशीष संस्थान ने प्रेसवार्ता कर बताया दिव्यांगजन बच्चे बनाएंगे फूलों से होली के रंग

Manisha Kumari

पिछरी कोयलरी के पर्यावरणीय सुकृति आवेदन पर लगी रोक, समाजसेवी आशीष पाल के शिकायत में संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय हरित न्याय प्राधिकरण नई दिल्ली के प्रिंसिपल बेंच ने लगाई रोक

News Desk

शहर के रेलवे स्टेशन के पास से लापता हुए बच्चे की खोजबीन के लिए पिता लगा रहा चक्कर

Manisha Kumari

Leave a Comment