रायबरेली : सलोन कोतवाली क्षेत्र के मृतक बहन को न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मृतिका भाई महीने भर से काट रहा चक्कर। मामला सलोन थाना क्षेत्र के ग्राम चरमनिया चौधरी का है। जहां एक पीड़ित भाई मृत बहन को न्याय दिलाने के लिए व उसकी पोस्टमार्टम कराने को लेकर जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के महीने भर से चक्कर काट रहा है। पीड़ित भाई का कहना है कि उसकी बहन की शादी सलोन थाना क्षेत्र के ग्राम चरमनिया चौधरी थाना सलोन मे की थी शादी के कुछ ही दिनों बाद से उसकी बहन को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। मृत बहन ने अपने भाई से कई बार ये बात बताई थीं।
बीते 5 फरवरी को बहन की अचानक मौत हो जाने पर ससुराल पक्ष वालों ने आनन -फानन में उसे दफना दिया। जिससे भाई को शक हुआ तो थाने में शिकायत दर्ज कराने पंहुचा तो सलोन पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया और डीएम से लाश खुदवाने को लेकर परमिशन की बात कही। वही एक महीने से मृत बहन की पोस्टमार्टम कराने को लेकर पीड़ित भाई जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के लगातार चक्कर काट रहा है पर ना तो Fir दर्ज हुई ना ही पोस्टमार्टम।