News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

महिला की मौत के मामले में मृतक का भाई लग रहा न्याय की गुहार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली : सलोन कोतवाली क्षेत्र के मृतक बहन को न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मृतिका भाई महीने भर से काट रहा चक्कर। मामला सलोन थाना क्षेत्र के ग्राम चरमनिया चौधरी का है। जहां एक पीड़ित भाई मृत बहन को न्याय दिलाने के लिए व उसकी पोस्टमार्टम कराने को लेकर जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के महीने भर से चक्कर काट रहा है। पीड़ित भाई का कहना है कि उसकी बहन की शादी सलोन थाना क्षेत्र के ग्राम चरमनिया चौधरी थाना सलोन मे की थी शादी के कुछ ही दिनों बाद से उसकी बहन को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। मृत बहन ने अपने भाई से कई बार ये बात बताई थीं।

बीते 5 फरवरी को बहन की अचानक मौत हो जाने पर ससुराल पक्ष वालों ने आनन -फानन में उसे दफना दिया। जिससे भाई को शक हुआ तो थाने में शिकायत दर्ज कराने पंहुचा तो सलोन पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया और डीएम से लाश खुदवाने को लेकर परमिशन की बात कही। वही एक महीने से मृत बहन की पोस्टमार्टम कराने को लेकर पीड़ित भाई जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के लगातार चक्कर काट रहा है पर ना तो Fir दर्ज हुई ना ही पोस्टमार्टम।

Related posts

दबंगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दुग्ध वाहन चालक से मारपीट! छीना एटीएम कार्ड, चैन, चाभी और पैसे

Manisha Kumari

Republic Day :  76वे गणतंत्र दिवस के वो पल जब मोदी सरकार के सारे मंत्री एक साथ किया अभिवादन

Manisha Kumari

पीरटाड़ प्रखंड कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment