अखिल भारतीय राउत विकास परिषद एवं गमाइत पंचायत के द्वारा रांची के चुटिया स्थित केतारी बगान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस होली मिलन समारोह में राँची से समाज के सभी प्रतिनिधि उपस्थित हुए। समाज के प्रतिनिधियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी। वहीं सामाजिक बैठक में गमाइत पंचायत के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। जिसमें समाज की आगे की क्या रणनीति होगी और कैसे समाज को प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देना है इस संबंध में विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर शंकर राम राउत, जयराज राम राउत, रामनाथ राम, गणेश राम, दीपक कुमार राम, रवि राम राउत, प्रेम राम राउत, राजेश राम, राजीव राज, संजीव राउत, रवि राम, संदीप कुमार, कैलाश कुमार, प्रदीप राम, विजय राउत, विजय राम, देवधारी राम, रामचंद्र राम, सन्नी राम एवं समाज के अन्य सदस्य उपस्थित हुए।