News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

मध्य प्रदेश में पहली बार, महाशिवरात्रि पर ड्यूटी से गायब, ACP को DCP ने  दी एसी सजा, थाने छिन गए

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट

भोपाल पुलिस कमिंश्नरेट में ड्यूटी पर गैरहाजिर रहने के कारण एसीपी अनीता प्रभा शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। डीसीपी ने उनसे कोतवाली और तलैया थानों का प्रभार वापस ले लिया है। अब कोतवाली थाने का प्रभार शाहजहानाबाद एसीपी और तलैया थाने का प्रभाव हनुमानगंज एसीपी को मिला है।

राजधानी में महाशिवरात्रि के दिन ड्यूटी से गायब रहने पर ACP अनीता प्रभा शर्मा पर बड़ी कार्रवाई हुई है। DCP रियाज इकबाल ने उनसे दो थानों, कोतवाली और तलैया, का कार्यभार वापस ले लिया है। यह घटना भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में पहली बार हुई है, जब किसी ACP से इस तरह का कार्यभार वापस लिया गया हो। कार्रवाई की वजह शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में ACP की अनुपस्थिति बताई जा रही है।

ड्यूटी से गायब मिली तो एक्शन

भोपाल में महाशिवरात्रि के दिन एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिली। शहर में निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली ACP अनीता प्रभा शर्मा ड्यूटी से गायब पाई गईं। इस लापरवाही के चलते DCP जोन 3, रियाज इकबाल ने उन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके दो थानों का चार्ज वापस ले लिया। अनीता प्रभा शर्मा के पास कोतवाली, तलैया और श्यामला हिल्स, तीन थानों की जिम्मेदारी थी। अब उनके पास सिर्फ श्यामला हिल्स थाने का कार्यभार बचा है।

महाशिवरात्रि की शोभायात्रा के दौरान थी गायब

महाशिवरात्रि के दिन शोभायात्रा संवेदनशील इलाकों से होकर गुजर रही थी। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था बेहद महत्वपूर्ण थी। पुलिस अधिकारियों की तैनाती विशेष सतर्कता के साथ की गई थी। इसी दौरान ACP अनीता प्रभा शर्मा की गैरहाजिरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। जब यह बात उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आई, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करने का फैसला लिया।

इतिहास में पहली बार ऐसी कार्रवाई

DCP रियाज इकबाल ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ACP अनीता प्रभा शर्मा से कोतवाली और तलैया थाने का कार्यभार वापस ले लिया। यह भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी ACP के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई की गई हो। इससे पहले किसी भी ACP से थाने का कार्यभार वापस नहीं लिया गया था।

निहित उपाध्याय को मिली नई जिम्मेदारी

कोतवाली थाने की जिम्मेदारी अब शाहजहानाबाद के ACP निहित उपाध्याय को सौंपी गई है। वहीं, तलैया थाने का कार्यभार हनुमानगंज के ACP राकेश बघेल को दिया गया है।

Related posts

रांची के सदर अस्पताल में थैलेसीमिया और सिक्ल सेल एनीमिया पर छात्रों ने दिया अद्भुत प्रयास

Manisha Kumari

छात्र नेता के नेतृत्व में आयुर्वेद चिकित्सा कम्पनी की बैठक संपन्न

News Desk

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) झारखंड में भी एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है : पंकज पाण्डेय

News Desk

Leave a Comment