News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

गैर समुदाय के लोगों ने भीड़ में ट्रैक्टर ड्राइवर को पीटा, हुआ बेहोश, जिला अस्पताल मे भर्ती

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत मॉब लिंचिंग का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में एक ट्रैक्टर ड्राइवर को बेकाबू भीड़ बेरहमी से पीटती नज़र आ रही है। ट्रैक्टर ड्राइवर को भीड़ ने इतना पीटा की वह ड्राइविंग सीट पर ही बेहोश हो गया। भीड़ इस हद तक बेकाबू थी कि वहां मौजूद पुलिस कर्मी लोगों को रोकती रहे लेकिन दरिंदे बन चुके लोग खाकी की मौजूदगी में भी ड्राइवर को पीटते रहे। जब पिटाई कर रहे लोगों को एहसास हुआ कि उनकी वीडियो बन रही है।तब तक वह लोग एक एक कर वहां से फरार हो गए। फिलहाल बेहोशी की हालत में ट्रैक्टर ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जानकारी अनुसार बता दे की वायरल वीडियो शहर कोतवाली इलाके में किले बाजार मोहल्ले का बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि ट्रैक्टर किसी वाहन छू गया होगा जिसके बाद ही वहां मौजूद लोग पाक रमजान में भी घर समुदाय के लोग ट्रैक्टर ड्राइवर पर टूट पड़े। जिला अस्पताल इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने मोहम्मद सलीम ने बताया कि अस्पताल में उपचार के लिये एक युवक को लाया गया। बताया गया कि यह लड़का सड़क किनारे खड़ा था। एक ट्रैक्टर आया जो इसे रगड़ कर चला गया। बगल में एक गाड़ी भी खड़ी थी। उसे भी वह टक्कर मार के भाग गया। घायल लड़के को अस्पताल लाया गया है। जहां इसका इलाज चल रहा है।

इस मामले में शहर कोतवाली इंचार्ज राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। मौके पर मारपीट करने वाले मोहम्मद कासिम निवासी अलीपुर को पकड़ा गया है। मुकदमा रात में ही पंजीकृत कर लिया गया था। अन्य लोगों को चिन्हित करके उनकी तलाश की जा रही है। जिस युवक की पिटाई की जा रही है वह नाबालिक है। बताया जा रहा है कि युवक के ट्रैक्टर से जोशियाना पुल के पास एक बाइक को टक्कर लग गई थी। जिसके बाद मोटरसाइकिल से उसका लोगों ने पीछा किया और उसे आगे संकरी गली में पकड़ लिया। हालांकि जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन कुछ लोगों ने नाबालिग युवक से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

घटना पर सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया है कि घटना में जुड़े जितने भी लोग हैं। सभी को पड़कर कठोर कार्रवाई की जाएगी किसी को बक्सा नहीं जाएगा।

Related posts

घंटियां चुराने वाले तीन चोरों को पुलिस ने कस्बे से दबोचा, ASP ने किया खुलासा

News Desk

मनरेगा कार्यों में प्रयुक्त सामग्री उच्च क्वालिटी की होनी चाहिए – केशव प्रसाद मौर्य

Manisha Kumari

गिरिडीह : झारखंड खेलो प्रतियोगिता में दो गुट आपस मे भिड़े, प्रशासन आने के बाद मामला हुआ शांत

News Desk

Leave a Comment