रायबरेली शहर के बीचों बीच स्थित सबसे पुराने कंपोजिट विद्यालय बेलीगंज में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 6 मार्च को नेशनल डेंटिस्ट डे यानी राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन दंत चिकित्सकों को उनके योगदान और मदद के लिए धन्यवाद देने के रूप में मनाया जाता है.
गुरुवार को यहां कार्यक्रम का आयोजन कर नेशनल डेंटिस्ट डे का इतिहास अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन ने साल 1938 में अपना 100वां वर्षगांठ मनाया था. इसके सम्मान में पहला नैशनल डेन्टिस्ट डे मनाया गया था. तब से अबतक हर साल 6 मार्च को नेशनल डेंटिस्ट डे मनाया जाता है.
इस दौरान डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिवेक श्रीवास्तव ने बच्चों को स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के बारे में बताया। दांतों की नियमित सफाई रखने का वादा सभी बच्चों से लिया।
इंडियन डेंटल एसोसिएशन रायबरेली के अध्यक्ष डॉक्टर हरजीत मोंगा ने बच्चों को सुबह और रात दांत की सफाई और ब्रश करने का तरीका बताया डॉक्टर प्रसून तिवारी ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से दांत और मुंह से जुड़े सवाल जवाब किया सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।
इंडियन डेंटल एसोसिएशन और इनफोकेम फार्मा प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान से स्कूल के लगभग 130 बच्चों को स्टेशनरी टूथपेस्ट टूथब्रश का निःशुल्क वितरण किया गया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक रीनू सिंह व डॉ विवेकानंद त्रिपाठी कहा कि इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सहयोग से बेलीगंज स्कूल में और आम जनता के बीच उत्कृष्ट सेवा को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान और शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित करने का अवसर मिला इसके लिए विद्यालय परिवार आभारी है। आई डी ए सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से इस तरह के कैंप का आयोजन आगे भी होता रहेगा। अमिता पांडे, स्वयंप्रभा, आशा मिश्रा डॉक्टर अपूर्व दत्त, डॉ आदर्श सिंह, डॉक्टर जी के बरनवाल, डॉक्टर मुकुल दीक्षित, डॉक्टर आशीष पांडे, डॉ रत्नेश शुक्ला, डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव, डॉ प्रसून तिवारी, डॉ पवन सिंह, डॉक्टर राघवेंद्र मिश्रा, डॉक्टर रचित श्रीवास्तव, डॉक्टर पीयूष सिंह समेत इंडियन डेंटल एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।