News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

डीएम के आदेश पर दफ़नाए गए शव निकाला गया बाहर, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली में सलोन थानाक्षेत्र के अंतर्गत 16 वर्ष पहले ब्याही गई एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में मृतिका के परिजनों की शिकायत पर जिलाधिकारी आदेशानुशार दफ़नाए गए महिला के स्थानीय प्रशासन में पुलिस की मौजूदगी में शव निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया हैं।


जानकारी अनुसार बता दे की मिल एरिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत चक पीर शाह गांव की रहने वाली उजमा नाम की महिला की शादी करीब 16 वर्ष पहले सलोन थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी चररनिया में हुई थी। बीते 1 महीने पहले मोहम्मद खलील की पत्नी उजमा उर्फ बबली की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान मौत हो जाती है। जिसको लेकर मृतिका के परिजनों ने संबंधित थाने में ससुराली जनों के खिलाफ मामले की शिकायत की और कार्रवाई किए जाने की मांग की। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई थी।

मिल एरिया थाना क्षेत्र के चक्र शाह ग्राम निवासी मोहम्मद इदरीस ने संबंधित थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी बेटी उज़्मा का 16 साल पहले सलोन निवासी खलील से विवाह हुआ था। परिजनों का आरोप है कि उज़्मा को खलील व उसके भाई शुरू से ही परेशान करते थे। इधर कुछ समय से उसके साथ मारपीट व उत्पीड़न भी करते थे। उज़्मा के परिजनों ने कहा कि बीती चार फ़रवरी को उसके पति खलील व भाइयों के साथ मिलकर मारपीट की थी। मारपीट से घायल हुई उजमा को अच्छे डॉक्टर को भी नहीं दिखाया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन उस समय से ही मौत को संदिग्ध मानकर चल रहे थे। लेकिन ससुरालियों ने जल्दी जल्दी उसे दफना दिया था। परिजन एक महीने तक विभागीय अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे और दौड़ भाग करते रहे तब जाकर इनका मुकदमा बहुत ही सोर्स सिपारस और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को मुकदमा लिखना पड़ा। पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद संबंधित थाने की पुलिस ने खलील व उसके चार अन्य भाइयों को गैर इरादतन हत्या का आरोपी मानते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसको लेकर परिजनों ने दफनाया गैसों को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम करते हुए पूरे मामले की जांच करवाए जाने की मांग की गई थी जिसपर जिलाधिकारी के आदेश पर शव को क़ब्र से निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया हैं।

सलोन सर्किल के उप जिलाधिकारी, चंद्रप्रकाश गौतम ने बताया है कि शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी सलोंन प्रदीप कुमार ने बताया है कि जिन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।उनकी गिरफ्तारी के लिए संबंधित थाने की पुलिस टीम को निर्देशित किया गया है।

Related posts

देश के कोने कोने से सात वें रीमाकान कांफ्रेंस में पहुंचे डॉक्टर्स

Manisha Kumari

बाइक में अचानक लगी भीषण आग, घटना देख सहम गए लोग

PRIYA SINGH

भठ्ठे पर काम करने वाले मजदूरों को 7 लाख रुपये न दिए जाने पर एसपी ऑफिश में पीड़ित ने की शिकायत

News Desk

Leave a Comment