ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्या
रायबरेली जिले के रांघनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा लगातार साकार किया जा रहा है। ग्राम प्रधान के इस नेक पहल की सराहना पूरे जनपद में होती है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और सीजन में हर कोई इस समय बेटियों की शादी में अपनी सुविधा के अनुसार उन्हें आशीर्वाद स्वरुप व्यवहार देता है। लेकिन जिले के एक ऐसे समाजसेवी व ग्राम प्रधान है। बड़े-बड़े नेताओं और विधायकों को भी पीछे छोड़कर समाज सेवा में आगे आ रहे हैं। करीब 5 वर्षों से अपने ग्राम सभा के अंतर्गत होने वाली जितनी भी बेटियों की शादी होती है। वहाँ पहुंचकर ₹5100 की सहायता धनराशि देते हैं।
जानकारी अनुसार बता दे की जिले के सदर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक राही के अंतर्गत आने वाले रांघनपुर ग्राम प्रधान राजीव कुमार जायसवाल जब से इस ग्राम के प्रधान चुने गए हैं, तब से समाज सेवा का एक बीडा उठा रखा है और उनके हर सुख दुख में खड़े रहते हैं। यहां 7 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को ग्राम सभा के अंतर्गत 2 बेटियों की शादी में पहुंचकर आशीर्वाद स्वरुप ग्राम पंचायत निवासी श्याम सुंदर की पुत्री अंतिमा व स्वर्गीय रामफेर पाल की पुत्री अमिता को माता पिता के समक्ष मंडप में उपस्थित होकर दोनो वधुओं को 5100-5100 रूपए की आर्थिक सहायता धनराशि प्रदान की है। इस दौरान मौजूद अन्य ग्राम सभा से आए रिश्तेदारों ने ग्राम प्रधान के इस नेक काम की जमकर सराहना की है। इस पर जब ग्राम प्रधान राजीव कुमार जायसवाल से बात की गई, तो उन्होंने कई वर्षों से इस नेक काम को करते चले आ रहे है। वह अपनी सैलरी से व व्यापार से जो धन अर्जित होता है। उससे वह बेटियों की सेवा करते हैं और निरंतर करते चले आ रहे हैं। अब तक वह 100 से अधिक बेटियों की शादियों में यह आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर चुके हैं।