News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

बन्नावा स्थित गौशाला का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण,व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : सर्वेश मिश्रा



रायबरेली दौरे के दौरान प्रमुख मुख्य सचिव परिवहन समाज कल्याण के द्वारा गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई।

8 मार्च शनिवार दोपहर 12:00 बजे बछरावां विकासखंड अंतर्गत ग्राम बनवा में स्थित गौशाला का प्रमुख सचिव के द्वारा निरीक्षण किया गया। प्रमुख सचिव परिवहन समाज कल्याण एवं यूपीएसआरटीसी के अध्यक्ष एल वेंकटेश लू ने शनिवार सुबह बन्नावा गौशाला का निरीक्षण किया है। गौशाला पहुंचते ही उन्होंने एसडीएम सचिन यादव से गौशाला के क्षेत्रफल के बारे में पूछताछ की।  जिसके सापेक्ष एसडीएम ने बताया कि गौशाला 1.7 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बनी हुई है। इसके बाद उन्होंने जल निगम के एक्सईन से पेयजल के बारे में बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि गौशाला में सोलर पंप की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पहले से एक बोरिंग भी मौजूद है। जल्द ही सोलर पैनल लगते ही सोलर पंप चालू हो जाएगा, साथ ही 10000 लीटर का पीवीसी टैंक भी रखा जाएगा। गोबर के सदुपयोग के लिए उन्होंने खाद व अन्य प्रयोगों पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से चर्चा की है । उन्होंने कहा कि महिला समूहों को ऑर्गेनिक फल सब्जी आदि उगाने के लिए गौशालाओं में शामिल किया जाए, तो बेहतर तरीके से गोबर का सदुपयोग हो सकता है। गोबर की खाद बनाकर किसानों को जैविक खाद के लिए प्रेरित किया जाए। रासायनिक खाद के दुष्परिणामों से भी किसानों को अवगत कराए। जिससे वह अधिक से अधिक जैविक खाद का उपयोग करें। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को महिला समूह से टाइअप करने की बात कही । ग्राम विकास अधिकारी आलोक शुक्ला से उन्होंने गौशाला के संचालन के बारे में पूछताछ की । जिस पर ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि 289 पशुओं के सापेक्ष प्रति 50 गोवंश के हिसाब से छह गौ रक्षक की व्यवस्था की गई है। दो चौकीदार भी नियुक्त हैं। जिन्हें 237 रुपया प्रतिदिन के हिसाब मानदेय राज वित्त आयोग से दिया जाता है। वही भूसे की व्यवस्था सेंट्रलाइज है। इस मौके पर कप्तान यसवीर सिंह, थानाध्यक्ष पंकज त्यागी, बीडीओ शिव बहादुर सिंह संजीव वर्मा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

गंगा में नहाते समय युवक डूबा, गोताखोरों ने जारी रखी खोजबीन

Manisha Kumari

Malaika Arora Father Death : मलाइका अरोड़ा के पिता ने किया सुसाइड, छत से कूदकर दी जान

News Desk

इंटर रिजल्ट के बाद छात्रों के लिए आयोजित हुई ऑनलाइन क्लास

PRIYA SINGH

Leave a Comment