पत्रकार की बेटी ने जिले का नाम किया रोशन यूपी लोक सेवा आयोग में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ चयन
ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
रायबरेली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले की एक होनहार बेटी ने अपने माता-पिता का नाम तो रोशन किया ही उसके साथ जिले का भी नाम रोशन किया है। किसी ने सच ही कहा है कि मंजिले उन्ही को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती हैं। फंख फड़फड़ाने से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। जब जज्बा कुछ करने का हो तो उन मंजिलों के रास्ते बन ही जाते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। जिले की रहने वाली एक पत्रकार की होनहार बेटी ने।
जानकारी अनुसार बता दें कि शनिवार को कोतवाली नगर क्षेत्र के आचार्य द्विवेदी नगर निवासी पत्रकार ओम शंकर शुक्ला की बेटी सुमन शुक्ला ने इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर आज अपने माता पिता के साथ साथ जिले का भी नाम रोशन किया है।
सुमन शुक्ला का चयन यूपी लोक सेवा आयोग में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। एक पिता के लिए इससे बड़ा खुशी का दिन और नहीं हो सकता, कई वर्षों से लखनऊ जिले के मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ में सुमन अपनी बेहतर सेवा दे रही थी। जिसके साथ साथ वह इसकी तैयारी भी कर रही थी। यहां उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजितकिए गए नर्सिंग ऑफिसर की मेंस परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई, तो जिले के रहने वाले लोगो का बधाई देने का तांता लग गया। इस संबंध में सुमन शुक्ला के पिता से जब बात की गई, तो उन्होंने बताया कि कई वर्षों से वह अपने कैरियर को बनाने के लिए परिवार से अलग लखनऊ में रहकर कठिन परिश्रम करते हुए पढ़ाई किया है। बेटी की शिक्षा दीक्षा के लिए कड़ी मेहनत कर उसके सपनो को साकार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है।