एचएमएस सबद्ध जनता मजदूर संघ का वार्षिक अधिवेशन सीसीएल कथारा ऑफिसर्स क्लब स्थित सूर्यदेव नगर मे किया गया जिसकी शुरुआत झंडोतोलन, दीप प्रज्वलित कर किया गया। अधिवेशन मे मुख्य अतिथि के रूप मे जनता मजदूर संघ महामंत्री सह जेबेसीसीआई सदस्य सिद्धार्थ गौतम उपस्थित थे। अधिवेशन को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा की कोयला जगत के मजदूरों की रक्षा के लिए जनता मजदूर संघ संघर्षरत रहता है जिसके कारण वर्तमान समय मे जनता मजदूर संघ की सदस्य्ता काफ़ी अच्छी है। आगे जनता मजदूर संघ के नेताओं द्वारा मजदूरों का समस्या को हल करें तो आने वाला समय मे जनता मजदूर संघ पुरे सीआईएल मे अच्छे स्थान मे पहुंच जायेगा।

आगे उन्होंने कहा की सीआईएल सोंच बना चुकी है की किसी भी तरह से कोल इंडिया को निजी हाथो मे सौंप दिया जाय वर्तमान समय मे खदान का मालिक कोल इंडिया है लेकिन ऐसा किया जा रहा है की आने वाला समय मे सीसीएल कोल इंडिया शेयरिंग वैसिस पर रहेगा। वर्तमान समय मे सीआईएल का मेन पावर लगभग ढाई लाख की है जिसे सीआईएल कम करने का मूड बना चूका है उसे घटाकर एक लाख करने की क्वायद की जा रही है। कोल इंडिया मे एमडीओ मूड लाया जा रहा है पुरे जोर शोर से आउटसोर्सिंग का बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके कारण कोयला मजदूरों के हको को मारने का कार्य किया जा रहा है जिसे किसी भी क़ीमत पर होने नहीं दिया जायेगा। आगे उन्होंने कहा की जनता मजदूर संघ का रिजनल कमेटी को दो वर्ष पूर्व भंग कर दिया गया था ओर लगभग पुरे दो वर्ष तक रिजनल कमेटी का गठन नहीं हो सका लेकिन अब देर नहीं किया जायेगा हर हाल मे मार्च के अंतिम सप्ताह तक रिजनल कमेटी का घोषणा कर दी जाएगी। कहा की सीसीएल के तमाम क्षेत्र के अध्यक्ष सचिव अपने क्षेत्र से चार चार प्रतिनिधियों का नाम भेजा जाय ताकि उसी के अनुसार रिजनल कमेटी का गठन किया जा सकेगा।

सीसीएल अध्यक्ष सह जेसीसी सदस्य कमलेश सिंह ने कहा की कोल इंडिया के संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों ओर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों की वर्तमान स्थिति क्या है सर्वविदित है लेकिन जनता मजदूर संघ मजदूरों के स्थिति को बदलने के लिए अधिवेशन मे निर्णय ले चुकी है मजदूरों के लिए जनता मजदूर संघ हर समय अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते आ रही है ओर आगे भी कराएगी। इसके पूर्व ढ़ोरी एरिया के अघ्यक्ष घीरज पाण्डेय व सचिव विकास कुमार सिंह के द्वारा महामन्त्री सिद्धार्थ गौतम को चांदी का मुकुट भेंट की गई। मौक़े पर सैकड़ो लोग उपस्थित थे।