News Nation Bharat
क्राइममध्य प्रदेशराज्य

इंदौर : MD ड्रग्स प्रकरण में फरार आरोपी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

प्रकरण में कुल 03 आरोपियों गिरफ्तार एवं कब्जे से अभी तक कुल MD ड्रग्स लगभग 25 ग्राम जप्त


इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय-विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।
    

क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा पूर्व में चिमनबाग खाली मैदान इंदौर स्थान से संदिग्ध मोटरसाइकिल के साथ आरोपी (1). राजिक खान उम्र 35 वर्ष निवासी जूना रिसाला इंदौर को गिरफ्तार किया था जिसके कब्जे से 11 ग्राम MD Drugs, मोटरसाइकिल एवं अन्य सामग्री जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

आरोपी से पुलिस रिमांड में पूछताछ करते बताया था कि उक्त मादक पदार्थ  ड्रग्स अपने साथी आरोपीगण (2).वाजिद अंसारी  नि. आजाद नगर तथा (3). सद्दाम शेख  नि. आजाद नगर इन्दौर के माध्यम से प्राप्त किया गया था।

दोनों आरोपियों को मुखबिर एवं तकनीकी जानकारी के आधार पर पकड़ा व उनके कब्जे से 13.90 ग्राम MD ड्रग्स जब्त कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में ओर भी जानकारी प्राप्त करने सहित प्रकरण में अग्रिम विवेचना की जा रही है ।

Related posts

निरसा : अवैध कोयला कारोबार के वर्चस्व को लेकर निरसा में खूनी खेल शुरू

News Desk

महाकुंभ को लेकर रायबरेली में सुरक्षा व्यवस्था के किए गए पुख्ता इंतजाम

Manisha Kumari

दो ट्रकों की भिड़ंत में चालक की मौत, खलासी गंभीर रूप से घायल

Manisha Kumari

Leave a Comment