पीड़िता द्वारा जिलाधिकारी से शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की
रायबरेली डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सूरजपुर बनापर ग्राम निवासिनी पीड़ित कंचन ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा ग्राम सभा स्थित बंजर भूमि पर आवास बनाने के लिए ₹50000 लिए गए और जब दोबारा फिर से ₹30000 की मांग पूरी नहीं की गई, तो राजस्व विभाग के क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्विनी शिक्षा के साथ जेसीबी द्वारा निर्मित निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया।
पीड़ित महिला की चीख पुकार करती रोती और गिड़गिड़ाती रही लेकिन ग्राम प्रधान या कार्रवाई करने वाले कर्मचारियों को तरस नहीं आई। वहीं पीड़ित कंचन देवी ने जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए ग्राम प्रधान द्वारा निर्माण कार्य करवाने के नाम पर लिए गए ₹50000 वापस दिलाने और राजस्व विभाग द्वारा बिना नोटिस दिए मजदूरी कर जोड़कर किए गए निर्माण कार्य को गिराते हुए की गई। एक पक्षीय कार्रवाई के क्रम में गांव के अन्य लोगों द्वारा किए गए निर्माण पर करवाई न करने की जांच करा कर बंजर भूमि पर अन्य लोगों के निर्माण कार्य को हटवाने की मांग की गई है। वहीं उप जिलाधिकारी डलमऊ राजित राम गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी है और यदि एक पक्षीय कार्यवाही की गई है, तो जांच करा कर अन्य लोगों के भी निर्माण कार्य हटाए जाएंगे।