News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

अगामी होली व रमजान त्योहार तथा होलिका दहन स्थलों का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली जिले के सलोन तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने होली व रमजान पर्व को जनपद में शांति, सद्भाव के साथ सकुशल संपन्न कराने हेतु कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना क्षेत्र नसीराबाद व परशदेपुर का भ्रमण कर होलिका दहन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से त्योहारों के अवसर पर विशेष रूप से सतर्कता बरतने के निर्देश दिये और कहा कि त्यौहार पर्व में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की समस्या विवाद की जानकारी प्राप्त  होने पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से शीघ्र उसका समाधान करा लें। समस्त कार्यक्रम परम्परागत ढंग से ही सम्पन्न कराये जाये एवं कोई नवीन परम्परा को उत्पन्न न होने दिया जाये। पर्वों पर प्रयुक्त होने वाले स्थलों मार्गों की अनिवार्यतः साफ-सफाई कराई जाए, पानी और बिजली की नियमित आपूर्ति की जाये। नगरीय क्षेत्र में संबंधित नगर पालिका नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत द्वारा सफाई का कार्य सम्पन्न कराया जाये। महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ किसी प्रकार का अभद्र व्यवहार जबरन रंग लगाने आदि का कार्य न होने पाये। प्रत्येक कार्यक्रम स्थलों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।

जिलाधिकारी ने आगामी दिनो में होने वाले रमजान एवं होली के पर्व को जनपद में शांति एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के मतावलम्बियों को एक दूसरे का सम्मान करने के साथ ही भाई चारे की भावना के साथ पर्व मनाया जाना चाहिए। उपद्रव करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायें।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को अलविदा जुमा ईद पर नमाज अदा किये जाने वाले मस्जिद/ईदगाह की सूची तैयार की जाए, प्रत्येक स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया जाये। अलविदा जुम्मा की नमाज ईद की नमाज के समय कतिपय मस्जिद/ईदगाह पर काफी संख्या में नमाजियों के एकत्र होने से भीड़-भाड़ व आवागमन को सुचारू बनाये रखने हेतु प्रभारी क्षेत्राधिकारी यातायात आवश्यक रूट डायवर्जन एवं उन स्थानों पर पुलिस द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी अवश्य लगाई जाये।
      
इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा निर्माणाधीन कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण पूर्ण कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

Related posts

ऊंचाहार : तहसील में भ्रष्टाचार का आरोप, महिला ने किया हंगामा

Manisha Kumari

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में झामुमो ने निकला बाइक जुलूस

News Desk

कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल में धूमधाम से मनाया गया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस

PRIYA SINGH

Leave a Comment