रिपोर्ट : मोहन कुमार
प्रदेश आरजेडी कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मिलन समारोह में प्रदेश आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सोमवार को आयोजित समारोह में आरजेडी के प्रदेश संजय सिंह यादव, विधायक दल के नेता सुरेश पासवान, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव समेत पार्टी के बड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनायें दी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि होली रंगों का त्योहार और प्रेम का त्योहार है। इस त्योहार को हम सभी मिलकर ख़ुशी से मनाये यही आशा करते है।