News Nation Bharat
झारखंडराज्य

रमजान के पवित्र माह के अवसर पर चाँदनी मार्केट में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तरावीह की नमाज का किया गया इंतेजाम

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रमजान के पवित्र माह के अवसर पर चाँदनी मार्केट में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तरावीह की नमाज का इंतेजाम किया गया जिसमें पूरे 11 दिनों तक पवित्र कुरान शरीफ की तिलावत की गई। दिनांक 12 मार्च 2024, गयारवें रोजे के दिन तरावीह की नमाज पूरी हुई एवं 30 पारा कुरान शरीफ की पढ़ाई मुक्कमल हुई। इस वर्ष भी पवित्र कुरान शरीफ की तिलावत, लेकर गौसिया रिजविया मदरसा, राजा बाजार, बोकारो थर्मल के प्रिसंपल मुफती सहाबउद्दीन सकावी के द्वारा पढ़ाई गई। इस अवसर पर चाँदनी मार्केट एवं डीवीसी मार्केट स्थित दुकानदार और आस पास के डीवीसी एवं सीसीएल के कर्मियों ने तरावीह की नमाज में शिरकत की। तरावीह की नमाज में 11 रोजो तक लोगों की तादाद सैंकड़ों में बनी रहीं। मुक्कमल तरवीह की नमाज के अवसर पर लोगों की भीड़ भारी संख्या में रहीं। इस अवसर पर मुफती सहाबउद्दीन सकावी द्वारा भारत एवं विश्व की शांति हेतु विशेष दुआ की गई। इस मौके पर संमाजसेवी मंजूर आलम, शाहिद इकराम, रूस्तम अंसारी, रियाज खान, फहीम अहमद, रिजवान आलम, दुकानदार भाईयों में- मिनहाज अंसारी, मंजर आलम, गुडडू, हसीब, शोएब अंसारी, मेराज, सलमान, रजाउद्दीन इत्यादि उपस्थित रहें। इसके अलावा विशेष रूप से हाजी मौलाना फना अख्तर, मौलाना शमीम कादरी, कारी साहब आदि भी उपस्थित रहें एवं अपना वक्तवय रखा। खत्म तरावीह के अवसर पर मुफती साहब को मंजूर आलम, शाहिद इकराम व रूसतम अंसारी द्वारा माला, गमछा पहनाकर एवं नजराना देकर सम्मानित किया गया।

Related posts

प्यासी दिल्ली के लिए बुरी खबर! हिमाचल ने पानी छोड़ने पर किए हाथ खड़े, सुप्रीम कोर्ट से कहा- नहीं है एक्स्ट्रा पानी

News Desk

अपने बैंक के बचत खाते में नाम को बदलवाने हेतु दिया आवेदन

Manisha Kumari

मध्य प्रदेश : थाने में रखे ‘सबूतों’ को खा गए चूहे, HC ने इंदौर पुलिस को फटकार लगाते हुए दिए ये आदेश

News Desk

Leave a Comment