News Nation Bharat
झारखंडराज्य

विश्व किडनी दिवस पर बाइक रैली निकाल कर चलाया गया जागरूकता अभियान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पैनेशिया सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में एक छत के नीचे किडनी की सभी बीमारियों का इलाज उपलब्ध

रिपोर्ट : मोहन कुमार


पैनेशिया सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पीटल में विश्व किडनी डे के मौके पर बाईक रैली निकाली गई। डॉ अरविंद चरण मंगल नेफ्रोलॉजिस्ट सह डायरेक्टर और डॉ प्रशांत कुमार यूरोलॉजिस्ट डायरेक्टर पैनेशिया सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पीटल ने संयुक्त रूप से बाईक रैली के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि इस तरह की बाइक रैली करने का उद्देश्य समुदाय में किडनी के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाना है। समय रहते बीमारी का पता लगाना और रोकथाम के उपाय करना है। इसमें स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग, छात्र और आम लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह बाइक रैली पैनेशिया सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पीटल से निकलकर बरियातू रोड होते हुए मेन रोड से फिर वापस पैनेशिया सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पीटल तक आकर खत्म हुआ।

उन्होंने कहा कि हर एक स्वस्थ व्यक्ति को साल में एक बार किडनी फंक्शन टेस्ट कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें संतुलित आहार और एक्सरसाइज करते रहना चाहिए। यह एक मिथ समाज में है कि ज्यादा पानी पीने से  किडनी रोग नहीं होता है। डॉ प्रशांत कुमार ने कहा कि किडनी को लेकर हर लोग को जागरूक होने की जरूरत है। मरीज हो या फिर स्वस्थ व्यक्ति साल में एक बार अल्ट्रासाउंड, किडनी फंक्शन टेस्ट, नॉरमल यूरीन टेस्ट कराना ही चाहिए। इस मौके पर मो नसीम, शाहनवाज समेत हॉस्पिटल परिवार के सभी लोग मौजूद थे।

Related posts

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी का एक ऐसा कार्यकर्ता जिसने अपने ही सिने पर बनवाया पूर्व विधायक का टेटू

Manisha Kumari

कथारा पुलिस का फिर दिखा मानवीय चेहरा, अर्द्ध नग्न विक्षिप्त व्यक्ति को कथारा ओपी प्रभारी ने नये वस्त्र दिये व खिलाया भर पेट खाना

News Desk

कोयला कर्मचारियों ने राजनीति से प्रेरित देशव्यापी हड़ताल को किया विफल

Manisha Kumari

Leave a Comment