News Nation Bharat
झारखंडराज्य

उपायुक्त ने हर्बल अबीर एवं गुलाल की विक्रय स्टॉल का किया उद्घाटन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

धनबाद : मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा समाहरणालय परिसर में लगाए गए हर्बल अबीर एवं गुलाल की विक्रय स्टॉल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने समस्त जिलावासियों से इस होली में हर्बल गुलाल एवं अबीर का उपयोग करने की अपील की है। डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन ने बताया कि सरकार के जेएसएलपीएस पलाश ब्रांड से जुड़ी दीदियों की ओर से पलाश के फूल, सिंद्धार फूल, गुलाबी बीटरूट, हल्दी, पालक, एवं अरारोट पाउडर से अबीर बनाये गये हैं। ये गुलाल मंगलवार से जेएसएलपीएस के प्रखंड एवं जिला कार्यालय के साथ ही हाट बाजारों में स्टॉल लगाकर बेचा जायेगा। एक पैकेट की कीमत मात्र 30 रुपये है।

मौके पर डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन, बीपीओ कृष्णा कुमार प्रामाणिक, बीपीओ नवीन कुमार, जिला प्रबंधक एचआर प्रवीण कुमार, दीदी डॉली सिंह, माधुरी देवी, भारती कुमारी समेत अन्य मौजूद रहें।

Related posts

तेनुघाट जेल में जेल अदालत सह जागरूकता शिविर का होगा आयोजन

Manisha Kumari

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कोनार तट बोड़िया में अवैध देशी शराब निर्माण स्थल पर उत्पाद विभाग का छापा

Manisha Kumari

पत्रकार की हत्या के विरोध में राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Manisha Kumari

Leave a Comment