News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

शुजालपुर में 32 करोड़ में बना सीएम राइज स्कूलः प्रदेश का सबसे आधुनिक स्कूल, अप्रैल से 3 हजार बच्चों की शुरू होगी पढ़ाई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : समीर अली



शुजालपुर मंडी में 32 करोड़ की लागत से बना शारदा सीएम राइज स्कूल का नया भवन तैयार हो गया है। अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र में 3 हजार छात्र यहां पढ़ाई करेंगे।

स्मार्ट क्लासरूम से लेकर मॉड्यूलर फर्नीचर की सुविधा

सीएम राइज स्कूल में बच्चों के लिए विशेष सुविधाएं दी गई हैं। स्मार्ट क्लासरूम से लेकर मॉड्यूलर फर्नीचर तक की व्यवस्था की गई है। छोटे बच्चों के लिए किड्स टॉयलेट में कम ऊंचाई पर दरवाजे और वॉश बेसिन लगाए गए हैं। खेलकूद के लिए रनिंग ट्रैक और बैडमिंटन कोर्ट बनाया गया है।

आर्ट एंड क्राफ्ट और सिक रूम भी बनाया गया

स्कूल में एआई लैब, म्यूजिक रूम, डांस रूम और काउंसलिंग रूम जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। इसके अलावा स्टीम लैब, कंप्यूटर लैब, वोकेशनल लैब, बायोलॉजी लैब, फिजिक्स लैबऔर केमिस्ट्री लैब भी बनाई गई हैं। स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट रूम, सिक रूम, वेटिंग रूम और म्यूजिक रूम भी बनाया गया है।

स्कूल परिसर को हरा-भरा रखने के लिए आम, गुलमोहर, सीताफल और संतरे के पौधे लगाए जाएंगे। दीवारों का रंग और वॉलपेपर बच्चों को प्रेरित करने वाले चुने गए हैं। अभिभावकों की सुविधा के लिए वेटिंग एरिया भी बनाया गया है।

सीएम के लोकार्पण करने की संभावना

यह परियोजना तत्कालीन स्कूल शिक्षा मंत्री और शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार द्वारा स्वीकृत की गई थी। मुख्यमंत्री के भवन का लोकार्पण करने आने की संभावना है।

Related posts

झारखंड आंदोलनकारी रहे गौरी शंकर महतो भाजपा छोड़ झामुमो का दामन थामेंगे

Manisha Kumari

पर्यटकों को लुभाता रहा है मलय डैम, मनोरम दृश्य मन मोह लेता है

Manisha Kumari

ढ़ोरी क्षेत्र ने किया 11 लाख टन कोयला का उत्पादन

News Desk

Leave a Comment