News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

होली त्यौहार पर 2 पक्षो में हुई जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली में होली के त्यौहार पर हुई मारपीट से रंग में भंग पड़ गया। घायल महिला ने मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष पर उनकी लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसमे गंभीर रूप से घायलो को जिला अस्पताल भेजा गया जबकि अन्य को नजदीकी सरकारी अस्पताल में उपचार करके छुट्टी दे दी गई।

महराजगंज थाना क्षेत्र के नरई गांव में शुक्रवार को खूनी संघर्ष हुआ। सीएचसी महराजगंज में घायल अवस्था मे पहुंची महिला श्रीमती निवासी नरई थाना महराजगंज ने बताया आज कुछ लोग गाली गलौच व छेड़छाड़ कर रहे थे। हमने विरोध किया तो वे वहाँ से चले गए। फिर वे सभी 10 से 12 की संख्या में एकजुट होकर आये और मारपीट करने लगे। जब वे मारपीट कर रहे थे तो उनकी लड़कियों के साथ उन लोगों ने छेड़छाड़ भी की। लाठी डंडे से उन पर हमला किया गया।

महाराजगंज सीएचसी की डॉक्टर हुमा कौशल ने बताया कि नरई थुलवासा से दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद घायल लोग आए हैं। जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं । जिनमें से तीन गंभीर घायल थे जिन्हें जिला अस्पताल रायबरेली भेजा गया है। दो लोगों को हल्की चोट आई है जिनका उपचार किया गया है। पुलिस को जानकारी दे दी गई है।

थाना महराजगंज इंचार्ज जगदीश यादव ने बताया कि आज दो पक्षो में मारपीट हुई थी। दो महीने बारात के समय पहले भी इन्ही दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिसके बाद उसी मारपीट में मार खाये पक्ष ने आज बदला लेने के लिये होली का दिन चुना। मोटरसाइकिल से आये लोगों ने मारपीट की जिसमे दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। फिलहाल किसी पक्ष की तरफ से तहरीर नही आई है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।


वहीं थाना लालगंज क्षेत्र के लखनऊ रोड रेलवे क्रॉसिंग का पास रुपये की लेनदेन को लेकर तीन लोगों विनय कुमार शर्मा, सत्यम व सुधीर निवासी नवरंग सिंह का पुरवा मजरे आलमपुर थाना लालगंज ने रनगांव निवासी थाना लालगंज के मनीष तिवारी के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। घायल व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

जेएसएलपीएस के द्वारा बेंगाबाद में प्रदान संस्था की ओर से जेंडर रिसोर्स सेंटर का किया गया उदघाटन

News Desk

मप्र में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रभारी एवं सह प्रभारी की घोषणा

Manisha Kumari

Bokaro : कुमार अमित के पहल पर बीएसएल विस्तारीकरण के समर्थन में आए कई संगठन

Manisha Kumari

Leave a Comment