रिपोर्ट : विवेक कुमार
बोकारो विधायक श्रीमती श्वेता सिंह ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में अपने विकास कार्यों को सुचारू रूप से कार्य करने हेतु होली के शुभ अवसर पर विधायक प्रतिनिधियो कि घोषणा की, जिनके नाम व पद इस प्रकार है : राज कुमार सिंह को (उत्तरी विस्थापित क्षेत्र)। जुबिल अहमद (अल्पसंख्यक विभाग)। प्रभात रंजन (स्वास्थ्य विभाग)। हसींउर रहमान (विद्युत विभाग)। संजय लाल महतो (कृषि विभाग)। कुंज बिहारी पाठक (मीडिया प्रभारी)। शाहिद रजा (विस्थापित अल्पसंख्यक विभाग)। सुमित कुमार दास (चास अनुमंडल अस्पताल)। विधायक श्रीमती श्वेता सिंह ने कहा कि सभी नियुक्त प्रतिनिधि अपने विभाग के जनसमस्याओं योजनाओं एवं सुधार कार्यों में सहभागिता निभाएंगे साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर जनता के समस्या के समाधान हेतु त्वरित प्रयास करेंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी इस महत्वपूर्ण दायित्व को पूरे निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी पूर्वक निभाएंगे साथ ही क्षेत्र की जनता के हित में राज्य सरकार की तमाम योजनाएं और नीतियां को धरातल पर उतरवाने का विकासशील प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

आगे श्रीमती सिंह ने कहा की बोकारो विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता की आशाओं और उम्मीदों को साकार करने के लिए विभिन्न विभागों में अपने प्रतिनिधियों की जो नियुक्ति हुई है मुझे पूरा विश्वास है कि ये सभी प्रतिनिधि, बोकारो परिवार का मान-सम्मान बनाए रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और हमारे संकल्पों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।