News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीसीएल बीएंडके प्रबंधन के खिलाफ बैदकारो के ग्रामीण एकजुट है : वतन महतो

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

विस्थापित समिति के अध्यक्ष वतन महतो ने कहा कि प्रबंधन का रवैया विस्थापितो के प्रति ठीक नही है। कहा कि सीसीएल बीएडके प्रबंधन के नीति के खिलाफ बैदकारो के ग्रामीण एकजुट हैं। संघर्ष मोर्चा के द्वारा राज्यपाल, कल्याण मंत्री व जिले की उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है। कहा कि बिना सहमति के प्रबंधन माइंस विस्तार किया तो ग्रामीण कारो प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को विवश है। कारो परियोजना से प्रभावित तेजलाल महतो, सीताराम महतो, बैजनाथ महतो, महादेव महतो ने कहा कि प्रबंधन का रवैया विस्थापित रैयतों के प्रति ठीक नही है। राहुल महतो, सरज महतो, चंदन महतो, शेरु गंजू, नारायण महतो, प्रयाग ने कहा का अनुमति लिये माइंस का विस्तार कर रहा है। बैठक मे उपस्थित ग्रामीण सखदेव महतो, सावित्री देवी, तरवा देवी, तेमिया देवी, जानकी देवी ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन जंगल को खत्म करने का प्रयास कर रहा है। जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। बैठक मे बैदकारो मोर्चा की महिला कमेटी गठित की गई। बैठक मे सैकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित थे।

Related posts

जारंगडीह मे सात दिवसीय रामलीला का आयोजन

Manisha Kumari

भाजपा कार्यकर्ता मतगणना के दिन किसी उकसावे व भ्रम में नहीं पड़ें : पुष्पा देवी

Manisha Kumari

18 जून को प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त की जाएगी जारी

News Desk

Leave a Comment