जिला खनन विभाग ने सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया । छापेमारी अभियान का नेतृत्व पदाधिकारी रवि कुमार ने किया। तेलमच्छो पुल के पास चलाए गए अभियान में अवैध रूप से बालू लोड करते हुए दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया, दोनों ट्रैक्टर को हरला थाना को सुपुर्द कर प्राथमिक दर्ज की गई। संलिप्त एक वाहन मालिक व एक वाहन चालक की गिरफ्तारी भी हुई। अभियान में खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार, सीताराम टुडू, अवर निरीक्षक रवि कुमार, हरदा थाना वह स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।
previous post