गोमिया : मंगलवार को 30 मार्च से 3 अप्रैल 2025 तक पांच दिवसीय 1008 रूद्र महायज्ञ स्वांग महावीर स्थान मंदिर के यज्ञ परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंडित संजय पाण्डेय ने यज्ञ समिति के सदस्यों को मंत्र उच्चरणों के साथ संकल्प कराया। जयकारों के साथ नगर भ्रमण कर झंडे का ध्वजारोहण किया गया। पूजा-अर्चना के बाद मंदिर परिसर में प्रसाद का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम के मौके पर मंदिर पुजारी आदित्य पाण्डेय, यज्ञ समिति के अध्यक्ष बिट्टू कुमार रवानी, सचिव अमृतलाल, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, सहित महावीर स्थान मंदिर कमेटी के समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।