श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र रांची की बैठक 17 मार्च को संतोष महतो की अध्यक्षता में होटल पार्क स्ट्रीट कोकर में हुई। बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का चुनाव हुआ,जिसमें रमेश सिंह को अध्यक्ष तथा बजरंग वर्मा और युवराज पासवान कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए।

इस बैठक में पूर्वी क्षेत्र के 50 से भी अधिक अखाड़ा धारी शामिल हुए। अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि इस बार श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र का जुलूस भव्य निकलेगा डेढ़ सौ झंडों से सुशोभित 200 महिलाओं की टीम झांकी के साथ 6 अप्रैल अप्रैल को शाम 4:00 बजे निकलेगा।