रायबरेली : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सलोन कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के पूरे बदऊ मजरे कान्हपुर के मोड़ पर चोरी की योजना बनाते समय चोरी करने वाले उपकरणो के साथ चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की दो ट्रैक्टर ट्राली दो मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एसवीर सिंह ने बताया कि 20 फरवरी को सलोन थाना क्षेत्र के ग्राम चपाई के पुरवा ममुनी निवासी सुनील कुमार ने ट्रैक्टर ट्राली चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच के लिए सालोन पुलिस की टीम गठित की गई जिसमें पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले भी विभिन्न धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। सुनसान वाले इलाके में मास्टर चाबी का इस्तेमाल करते थे, चोरी के बाद वाहनों को सुनसान जगह पर छिपा देते थे फिर राहगीरों को अपनी मजबूरी का हवाला देकर कम कीमत पर वेच देते थे बरामद किए गए वाहनों की कीमत लगभग 8 लख रुपए है। पकड़े गए आरोपियों में दीपक कुमार पुत्र शीतला प्रसाद तिवारी निवासी कंचनपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ के खिलाफ प्रतापगढ़ रायबरेली में आधा दर्जन से अधिक चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। वहीं विवेक लवकुश वर्मा विवेक वर्मा उर्फ लवकुश पुत्र राम शंकर, नवनीत शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी गण पूरे चोप सिंह अगई थाना लालगंज प्रतापगढ़ व राहुल पटेल पुत्र फूल चन्द्र पूरे अइया कमालुद्दीनपुर थाना सलोन रायबरेली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।