रिपोर्ट : शिवा मौर्या
लखनऊ : लखीमपुर खीरी के जांबाज पुलिसकर्मी ने मानवता की मिसाल पेश की है। यहां झील में नहाते समय आधा दर्जन बच्चे डूब रहे थे जिसमें पांच बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया,और एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक के परिजनों में घटना से कोहराम मच गया यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आग की तरह फैल गई। दरसल जिले के पसगवां थानाक्षेत्र से ऐसा एक सामने आया है। जिसे जानकर और सुनकर हैरान हो जाएंगे,पुलिस पर अक्सर लापरवाही के आरोप लगाते रहते हैं। लेकिन इस पुलिसकर्मी ने जिन बच्चों की जान बचाई है। उनके परिवार वालों ने इन्हें धन्यवाद ज्ञापित। लेकिन इसी दौरान एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर मौत हो गई जहां दुख का भी सामना करना पड़ा। मामला जिले के पसगवां थानाक्षेत्र का है।यहां खरगापुर गांव के रहने वाले आधा दर्जन बच्चे थानाक्षेत्र के ही ग्राम किशनपुर अजीत मुड़ी झाल में नहाने के लिए गए हुए थे, तभी नहाते समय यह बच्चे झील के गहरे पानी में डूबने लगे जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पसगवां थानाध्यक्ष रविंद्र सोनकर को मिली, तो थाना अध्यक्ष ने एक पल भी बिना गंवाए वह मौके पर पहुंचकर देखा कोई भी बच्चों को बचाने वाले नही दिखे तो वह खुद वर्दी उतारकर कच्छा बनियान में ही झील में कूद गए और डूब रहे, सभी बच्चों में 5 को सही सलामत बाहर निकाल लिया लेकिन इस दौरान एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मामले में जब थाना अध्यक्ष रविंद्र सोनकर से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि थानाक्षेत्र के ही खरगापुर के रहने वाले धर्मेंद्र पुत्र रामकिशन राठौर उम्र 18 वर्ष, वीरू पुत्र श्यामधर पासी उम्र 18 वर्ष, सरोज पुत्र विनोद तेली उम्र 14 वर्ष, रवि पुत्र नन्नू पासी उम्र 18 वर्ष, सचिन पुत्र राजू रैदास उम्र 16 वर्ष, अगम मिश्रा पुत्र गुडडे मिश्रा उम्र 18 वर्ष, यह सब झील में नहाने आए हुए थे, जो गहरे पानी में नहाते समय डूब रहे थे। जिसमें एक युवक धर्मेंद्र पुत्र रामकिशन राठौर नहाते समय डूब गया था। पुलिस ने मयफोर्स के मौके पर पहुंचकर देखा तो कोई बचाने वाला मौके पर नहीं था, तो थानाध्यक्ष ने अपनी वर्दी उतारी और पानी में कूद गए जिसे काफी तलाश करने के बाद बाहर निकल गया और उसे प्राथमिक उपचार के बाद पसगवां के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन इस दौरान 18 वर्षीय रामकिशन राठौर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।