News Nation Bharat
झारखंडराज्य

एनसीओइए का प्रबंधन के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद चक्का जाम आंदोलन 20 अप्रैल तक लिया वापस

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

एनसीओइए(सीटू) का सीसीएल बीएंडके प्रबंधन के साथ 21 सूत्री एजेंडा वार्ता हुई। सकारात्मक वार्ता के बाद एनसीओइए के द्वारा 19 मार्च से होने वाले सड़क जाम आंदोलन को 20 अप्रैल तक स्थगित कर कर दिया गया है। इस बैठक में प्रबंधन के तरफ से मुख्य रूप से सीसीएल बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार उपस्थित रहे। वही यूनियन के तरफ से क्षेत्रीय केंद्रीय सचिव विजय भोई सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में पूर्व में 20 जनवरी 2025 को दिए गए एजेंडा पर क्रमवार वार्ता हुई। इसमें 9:3:0 के तहत मृतक मजदूर के आश्रितों को समय पर नियुक्ति नहीं हो रही है। इसके लिए एसओपी गाइडलाइन को हर हाल में लागू किया जाए। मृतक या सेवानिवृत्ति मजदूरों का हर तरह का बकाया अति शीघ्र किया जाए। क्षेत्रीय अस्पताल करगली में चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्स, एक्सरे सुविधा सहित अन्य चिकित्सा संबंधित व्यवस्था में सुधार किया जाए। कर्मियों का समय अनुसार प्रमोशन दिया जाए। इसके अलावा प्रदूषण, पानी की व्यवस्था, जर्जर आवास, कॉलोनीयों में 24 घंटे लाइट की व्यवस्था, क्षेत्र में किन-किन यूनियन के कार्यालय तथा उनके पदाअधिकारी के नाम पर कितने आवास आवंटित है उसका समुचित जानकारी सहित कई मांगे रखी गई। जीएम श्री कुमार सभी मांगों को मजदूरों के हित में बताते हुए अति शीघ्र निष्पादन करने की बात कही। कहा कि अभी प्रोडक्शन का महीना चल रहा है। देश को कोयले की अति आवश्यकता है। इस कारण आप लोग कोयल उत्पादन में अपना सहयोग दें। विजय भोई ने कहा कि प्रबंधन के साथ वार्ता सकारात्मक रही। जीएम ने सभी मांगों पर सकारात्मक पहल की है। इस कारण 19 मार्च को चक्का जाम आंदोलन 20 अप्रैल तक वापस लिया जाता है। उस समय तक देखा जाएगा कि प्रबंधन की तरफ से हमारी मांगों पर क्या सकारात्मक पहल की जा रही है। उसके बाद चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा।

मौके पर कारो पीओ सुधीर कुमार सिन्हा, बोकारो पीओ नवनीत कुमार सिंह, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओ सिविल सतीश कुमार सिन्हा, भू एवं राजस्व अधिकारी बीके ठाकुर, सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, मिस सुजाता, संतोष दास रत्नाकर, रवि प्रकाश यादव, यूनियन के तरफ से क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज पासवान, जिला उपाध्यक्ष (सीटू) गोवर्धन रविदास, श्याम नारायण सतनामी, केशोचंद्र मंडल, सुरेश कुमार, शिव शंकर तांती, धर्मेंद्र कुमार, कुणाल कुमार, जानकी साव, तपन गोस्वामी, वरुण कुमार, राजेंद्र रवानी, राहुल पासवान, धनेश्वर घासी, मोहम्मद मुस्ताक, मनोज शर्मा, कुलेश्वर राय, चंद्रिका मल्लाह, रविकांत कुमार, राजेश गिरि, सागर तुरी, मनोज कुमार, छोटेलाल सेनापति, अशोक सिंह, जोगेश राम, शेखर साहनी, राजेश बागरा, राहुल कुमार, भानु पंडित आदि उपस्थित थे।

Related posts

रांची के मतदाता बने राज्यपाल संतोष गंगवार, वोटर लिस्ट में जोड़ा गया नाम

News Desk

Rajasthan Cabinet Meeting : राजस्थान में पुलिस भर्ती में महिलाओं को 33% आरक्षण, बैठक में लिए कई और फैसले

News Desk

टॉप 10 के शातिर अपराधी धुनाड़ी सिंह को नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

Leave a Comment