News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने डिविजन रेलवे प्रबंधक धनबाद से कार्यालय में मिले

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने फुसरो और भंडारीदह में दो ट्रेनों का ठहराव करने हेतु मंडल डिविजन रेलवे प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे धनबाद कमल किशोर सिन्हा से उनके कार्यालय में मिलकर बात रखी। श्री पांडेय ने दो ट्रेनों का अलग अलग दो स्टेशन फुसरो और भंडारीदह में ठहराव हेतु ज्ञापन भी सौपा। इसमें बताया कि धनबाद से नाशिक सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या- 03397 तथा 03398 का ठहराव फुसरो मे नहीं है। इसके अलावा हावड़ा जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन संख्या – 11447 तथा 11448 का ठहराव भंडारीदह मे नहीं है। बताया कि शक्तिपुंज एक्सप्रेस का पूर्व मे भण्डारीदह मे ठहराव था, परन्तु कोविड 19 के दौरान ठहराव पर रोक लगा दी गयी थी, जो वर्तमान में भी ठहराव नहीं हो रहा है। श्री पांडेय ने कहा कि उपरोक्त ट्रेनों का इन स्टेशन पर ठहराव नहीं होने के कारण यात्रियों में काफी परेशानी हो रही है। यात्रियों को दूसरे बड़े शहर में आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि उपरोक्त ट्रेनों का भण्डारीदह तथा फुसरो में ठहराव कराने हेतु अपने स्तर से जनहित में आवश्यक कार्रवाई करने का कष्ट करेंगे। इस पर डिविजन रेलवे प्रबंधक धनबाद श्री सिन्हा ने आश्वासन दिया कि इस मामले पर विचार करेगे।

Related posts

सीढियां बनाते समय एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल

News Desk

बेरमो विधानसभा के महिला संपर्क अभियान की संयोजक बनी गिरिजा

Manisha Kumari

वाराणसी में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शीघ्र पूरा कराए : योगी आदित्यनाथ

Manisha Kumari

Leave a Comment