News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

दहेज के लिए पत्नी और बेटी को घर से निकाला

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली (डलमऊ ) : थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विजय लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि उनके पति पंकज वर्मा सलोन तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। पीड़िता के अनुसार, दहेज की मांग पूरी न होने पर 22 सितंबर 2022 को उन्हें बेटी के साथ घर से निकाल दिया गया था। इस मामले में डलमऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवाया और विजय लक्ष्मी अपनी ससुराल लौट गईं। कुछ दिन सब ठीक रहा, लेकिन 12 मार्च 2025 को सुबह 8:30 बजे स्थिति बदल गई। आरोप है कि पति पंकज वर्मा, सास मालती देवी, जेठानी पूजा वर्मा, जेठ नीरज वर्मा, नंद सरोजिनी वर्मा और ससुर राम बहादुर वर्मा ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। इनकार करने पर सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। पीड़िता ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उन्हें पीएचसी डलमऊ भेजा, जहां से गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया। पीड़िता के सिर, गर्दन और पसलियों में चोटें आई हैं। पीड़िता का आरोप है कि लेखपाल पद पर होने के कारण उनके पति का पुलिस में प्रभाव है।

Related posts

ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आये दो रेलवे कर्मी, हुई घटना स्थल पर ही मौत

Manisha Kumari

कथारा : जन्माष्टमी के मौके पर कथारा रेलवे काॅलोनी पहाड़ी मंदिर में 24 घंटो का अखंड हरिकीर्तन आरंभ

News Desk

डीह पावर हाउस में तैनात संविदा कर्मी पर अवैध वसूली का आरोप, एसपी से की शिकायत

News Desk

Leave a Comment