- बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सीसीएल अधिकारियों ने किया पुरस्कृत
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
बीते सोमवार से सीसीएल कथारा जीएम ग्राउंड में शुरू हुए पांच दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन यानी मंगलवार को कुल सात प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें कथारा पंचायत के अलावे बांध पंचायत, गोमिया पंचायत, आईईएल पंचायत, बीटीपीएस गोबिन्दपुर पंचायत आदि की फुटबॉल टीमें शामिल हुईं। मौके पर खेल आयोजन समिति सीसीएल कथारा कोलियरी के परियोजना अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, परियोजना प्रबंधन कृष्ण मुरली का महत्वपूर्ण भूमिका रहा और संचालन करता अवनीश कुमार, गुरु प्रसाद मंडल के साथ अनेकों अधिकारी क्षेत्र महाप्रबंधक संजय कुमार, क्षेत्रीय वित्त अधिकारी राजीव रंजन, कर्मचारी अधिकारी सिविल संजय सिंह, रत्नेश कुमार, कौशल कुमार, प्रीतम कुमार, आकाश कुमार, अनमोल आनंद, अनीश कुमार, आर.के सिंह आदि मौजूद थे।

ज्ञात हो कि यह टूर्नामेंट का आयोजन सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के कथारा कोलियरी के द्वारा इनवायरमेंट को बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सीसीएल द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है। आज की तमाम प्रतियोगिता के संपन्न होने के उपरांत मौजूद अधिकारियों ने बेहतर खेल प्रस्तुत करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बताते चलें कि अभी यह टूर्नामेंट 21 मार्च तक चलना है और उसी दिन सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जायेगा।