News Nation Bharat
झारखंडराज्य

विधायक श्वेता सिंह ने मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मिलकर बोकारो जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा लिखित समस्याओं के आवेदन को रखा

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बुधवार को बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने विधानसभा स्थित झारखंड सरकार के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ इरफान अंसारी के कार्यालय में मिलकर बोकारो जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा लिखित समस्याओं के आवेदन को रखा।

इस आवेदन में कर्मचारियों ने बताया है कि दिनांक 07.03.2025 को बोकारो के सिविल सर्जन अभय भूषण प्रसाद और राइडर सिक्युरिटी सर्विसेस लिमिटेड रांची द्वारा लंबित तनख्वाह देने के लिए लिखित रूप से पत्रांक संख्या 509 के तहत समझौता हुआ था, लेकिन होली त्यौहार जैसे समय में भी सभी कर्मचारी तनख्वाह से वंचित रहे।

  • कर्मचारियों ने बताया कि हमारी 06 सूत्री मांगे इस प्रकार है
  • अविलंब 08 माह के बकाया राशि का जल्द से जल्द भुगतान हो
  • वर्ष 2019 से लंबित EPF का भुगतान किया जाए
  • ESIC प्रत्येक माह का जमा किया जाए
  • TA/DA/VDA तय समय पर भुगतान किया जाए
  • प्रत्येक माह का वेतन माह के 01 से 10 तारीख तक भुगतान किया जाए
  • पेयसलीप निर्गत हर माह करवाया जाए

विधायक ने कहा कि मुख्यरूप से बोकारो जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारि लंबे समय से पीड़ा झेल रहे हैं और इनका कार्य भी जनहित में होता है। अतः मंत्री से आग्रह है कि तत्काल जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों की पीड़ा को व्यक्तिगत रूप से देखे और इसका निष्पादन करने की कृपा करे तत्पश्चात् मंत्री इरफान अंसारी ने मामले का संज्ञान लिया और आश्वाशन दिया कि जल्द से जल्द सभी कर्मचारियों की समस्या का निदान किया जाएगा। इस अवसर पर बोकारो विधायक के स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि प्रभात रंजन भी उपस्थित रहे।

Related posts

चंदौली जिले के नेगुरा गाँव मे दो पक्षों में हुई मारपीट में एक की मौत, तीन घायल

Manisha Kumari

फुसरो में पानी सप्लाई बाधित होने से जावेद खान ने जताया दुख

News Desk

अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक में ई रिक्शा को मारी टक्कर चार घायल एक रेफर

Manisha Kumari

Leave a Comment