ब्यूरो रिपोर्ट वंश बहादुर सिंह
रायबरेली लालगंज में चोरों का आतंक फिर से सक्रिय हो रहा है। चोरी की घटनाओं को लगातार दे रहे हैं अंजाम। हाल ही के दिनों में चैन स्नैचिंग मोटरसाइकिल की घटनाओं आदि को अंजाम देते हुए आज से 1 दिन पूर्व कोचिंग पढ़ने गए छात्र की साइकिल को बनाया निशाना। जिसका फुटेज तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से चोर साइकिल को उठाकर लेकर फरार हो गया। यह घटना करीब 5:00 बजे शाम की है, जब छात्र आर्यन चौधरी कोचिंग में पढ़ रहा था तभी घात लगाए चोर ने साइकिल को उठा ले गया। यह घटना माही डिजिटल लाइब्रेरी की है। जिसका फुटेज सीधा-सीधा तस्वीर में दिखाई दे रहा है। ऐसी घटनाएं लालगंज में काफी तेजी से बढ़ती चली जा रही है। जिसको लेकर जनता में बड़ा आक्रोश है। आखिर इन चोरों को कब जेल का रास्ता दिखाया जाएगा। इन घटनाओं पर कब लगाम लगेगी यह तो निशान सीधा-सीधा पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। इसकी शिकायत थाना कोतवाली लालगंज में की गई।