News Nation Bharat
झारखंडराज्य

5 दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल टुनामेंट के तिसरे दिन कुल 7 मैच खेले

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत सीसीएल जीएम ग्राउंड में ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता सुचारू रूप से सम्पन्न कथारा कोलियरी के द्वारा करवाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को सुबह आठ बजे प्रतियोगिता की तिसरे चरण की शुरूआत कापोरेंट गीत बजा व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। आज के प्रतियोगिता में कुल 7 मैच खेले गए जिसमे एक टीम को वाकओवर जीत मिली तो चांपी पंचायत की टीम का मुकाबला स्वांग उतरी पंचायत से हुई। जिसमें स्वांग की टीम ने जीत दर्ज की जबकी खम्हरा क्लब और गोमिया पलिहारी के टीम के बीच खेले गए प्रतियोगिता में खम्हरा क्लब ने जीत दर्ज की। वही जारंगडीह 16 नंबर और झिरकी एफ सी के बीच टक्कर में झिरकी की टीम ने जीत हासिल की जबकि ललपनिया की अनुपस्थिति के कारण गोड़गोड़वा की टीम को वाकओवर जीत मिली। बताता चलूं कि यह आयोजन वास्तव में काफी सराहनीय है क्योंकि इस आयोजन का उपदेश नेक और क्षेत्र हित में है। दरअसल इस के आयोजन के पिछे सीसीएल कथारा का बस एक ही उद्देश्य है कि क्षेत्र में इनवारमेंट यानी परिवर्तन को बढ़ावा मिले। वही इस आयोजन को सफल बनाने में कथारा कोलियरी के पीओ डीके सिन्हा, अधिकारी कृष्ण मुरारी तथा रतनेश कुमार जी जान से जुटे हैं। वही प्रति सुबह खेल आरंभ के समय कथारा जीएम संजय कुमार, एसओपी रामानुज प्रसाद, राजीव रंजन, आर के सिंह, अनिश कुमार, अनमोल आनंद, आकाश कुमार, प्रितम कुमार आदि नियमित रूप से उपस्थित रहते हैं। जबकि आयोजन का संचालन का भार अविनाश कुमार और गुरु प्रसाद मंडल द्वारा संभाला जाता है और उद्घोषक के रुप में मिस्टर पिंटू अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Related posts

बरेली में रहस्य बने रामगंगा डैम में मिले चार शव…18 घंटे बाद निकाले, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल

News Desk

रामपुर बघेलान थाना में निगरानी एवं गुंडा बदमाश की परेड ली गई

Manisha Kumari

बिना किसी गलती के हर उपभोक्ता के घर पहुंचाएं बिजली का बिल : योगी आदित्यनाथ

News Desk

Leave a Comment