News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सतबरवा : विद्यालय तक पहुंचने के लिए नहीं थी सड़क, पगडंडी से होकर पहुंचते हैं बच्चे

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती घुटुआ पंचायत अंतर्गत पीएम श्री स्तरोन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय सोहड़ीखास की स्थापना आजादी के पूर्व 1940 में की गई थी। देश आजाद हुआ लेकिन इस विद्यालय तक पहुंचने के लिए आज तक सड़क नहीं बन सकी थी। बच्चे पगडंडी के सहारे किसी तरह गिरते पड़ते विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने पहुंचते है। बरसात के दिनों में विद्यालय पहुंचना किसी जंग जितने से कम नहीं होता। बच्चे तो बच्चे शिक्षकों को भी विद्यालय पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन सतबरवा बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की और उप प्रमुख कामाख्या नारायण की पहल से गुरुवार को सड़क के लिए जमीन की मापी कर उसे बुलडोजर से अतिक्रमण मुक्त किया गया।इसके बाद सड़क बनने का रास्ता साफ होता दिख रहा है। सीओ श्री तिर्की ने बताया कि सड़क में सर्वे के अनुसार जो गैरमजरूआ जमीन है उसे मुक्त किया गया है। वहीं उपप्रमुख कामाख्या नारायण यादव ने बताया कि सड़क बन जाने से बच्चों और शिक्षकों को विद्यालय पहुंचने में सुगमता होगी। आज तक सड़क नहीं बन पाना काफी दुर्भाग्य की बात है। इस अभियान में अंचलकर्मी अनीश कुमार, विकास कुमार मिंज, श्रीकांत दास, अमीन हरेंद्र प्रजापति, ए एसआई अजय यादव सहित लेस्लीगंज पुलिस के जवान और होमगार्ड के जवान शामिल थे।

Related posts

गिरिडीह : भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन बाजे गाजे के साथ की गई, लोगो ने खूब उड़ाए गुलाल

News Desk

फुसरो : सावन की पॉचवी सोमवारी पर शिवालयो में जलाभिषेक को उमडी भीड

News Desk

ऑनर किलिंग के मामले में न्यायालय ने सुनाई एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा, अधिवक्ता ने दी जानकारी

Manisha Kumari

Leave a Comment