ब्यूरो रिपोर्ट
रायबरेली में गरीब और बेरोजगार परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिए जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का संचालन समाज कल्याण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। अभ्युद्दय योजना के अंतर्गत जनपद में संचालित निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र में सिपाही भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले पांच अभ्यर्थियों को डीएम ने कार्यालय बुलाकर प्रशस्ति पत्र दिया है और बधाई दी है।
जानकारी अनुसार बता दें कि कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा,जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही अभ्युदय योजना के अंतर्गत, निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र में यहां प्रशिक्षण लेने वाले पांच सिपाही परीक्षा में चयनित हुए हैं। जिसको लेकर जिला अधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी की उपस्थिति में पांचो अभ्यर्थियों को कार्यालय बुलाकर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है और बधाई दी है। इस दौरान अभ्यर्थियों में आकाश सोनकर पुत्र राममिलन सोनकर, राहुल कुमार पुत्र हरीलाल, ऋतिक शुक्ला पुत्र राजेश कुमार शुक्ला, अवनीश यादव पुत्र कौशल कुमार यादव, अमित वर्मा पुत्र सूरज लाल वर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा 2023 में सफलता प्राप्त की गई है। जिसको लेकर,डीएम ने समस्त सफल अभ्यर्थियों को बधाई दिया है और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।