News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

निपुण सम्मान समारोह के आयोजन में डीएम ने बच्चों को किया सम्मानित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली में निपुण भारत मिशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन कर निपुण सम्मान दिवस के रूप में मनाए गए इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर बतौर मुख्य अतिथि पहुँची। यहां बच्चों को सम्मानित किया है। शुक्रवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के रतापपुर चौराहे के समीप स्थित गोपाल सरस्वती कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के मध्य डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से घोषित निपुण विद्यालयों को निपुण सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये गए। कार्यक्रम के अंत मे बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि हमारे जनपद के करीब 800 विद्यालय निपुण परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमे से 627 विद्यालय अच्छे परिणाम के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें स्कूल के अध्यापक, एसआरपी व बच्चों ने मेहनत की है उन सभी जो सम्मानित किया गया है। आगे बेहतर परिणाम के लिये भी एक प्रेजेंटेशन पेश की गई है। इस कार्यक्रम में सीडीओ अर्पित उपाध्याय, बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह, उप शिक्षा निदेशक डायट जय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी व लोग उपस्थित रहे।

Related posts

आर्मी जवान ने प्रेम प्रसंग में चलाई गोलियां, गिरफ्तार

Manisha Kumari

कावड़ पर बोले मुजफ्फरनगर नगर के एमपी दिया बड़ा बयान

News Desk

रायबरेली : फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए रचा गया बांग्लादेशियों को नागरिकता दिलाने का षड्यंत्र

News Desk

Leave a Comment