- भजन सागर पुस्तिका का किया जाएगा विमोचन, जिसमें भजनों के नए कलेक्शन मौजूद रहेंगे
रिपोर्ट : मोहन कुमार
रांची की धार्मिक संस्था श्री हनुमान मंडल, रांची आगामी 23 मार्च रविवार को महाराजा अग्रसेन भवन के सभागार में 47 वा वार्षिक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाने जा रही है। श्री हनुमान मंडल के अध्यक्ष सज्जन पाड़िया ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि 46 वर्षों से श्री हनुमान मंडल, रांची अपना वार्षिक महोत्सव मनाता आ रहा है । जबकि 23 मार्च रविवार को एक दिवसीय 47वां उत्सव हम मनाने जा रहे हैं। श्री पाड़िया ने बताया कि प्रवीण मोदी को महोत्सव का संयोजक बनाया गया है। मंडल के सचिव श्रवण अग्रवाल और महोत्सव संयोजक प्रवीण मोदी ने बताया एक दिवसीय महोत्सव में प्रातः 7:00 बजे गणेश पूजन के संग श्री बालाजी की अखण्ड ज्योत के संग महोत्सव प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर प्रातः 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रांची के सुप्रसिद्ध सुंदरकांड वाचक सुरेश बजाज के सानिध्य में 500 से भी अधिक श्रद्धालु पुरुष-महिला भक्तों के द्वारा महोत्सव स्थल पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया है। इस बीच श्री बालाजी महाराज को छप्पन भोग सहित सवामणि का भोग श्रद्धालु भक्तों के द्वारा लगाया जाएगा। महोत्सव स्थल पर श्री बालाजी महाराज का दिब्य व भव्य दरबार बनाया जाएगा। भगवान के सुंदर नयनाभिराम झांकी के दर्शन भक्तगण कर सकेंगे। दोपहर 1:00 बजे से स्थानीय भजन सम्राटों के द्वारा भव्य संकीर्तन का भी आयोजन उत्सव के महाकुंभ में रखा गया है साथ ही इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायिका राउलकेला की स्वर्णरेखा संग जमशेदपुर की प्रीति शर्मा व पाखी शर्मा के द्वारा भजनों की गंगा प्रवाह की जाएगी। राजस्थान के सूरजगढ़ से हमारे बीच महोत्सव में भजनों के आमंत्रित कलाकार होंगे। संजय सेन जिनके द्वारा रात्रि 9:00 बजे तक भव्य संकीर्तन के द्वारा उत्सव में शामिल श्रद्धालु भक्तगण के बीच श्री बालाजी महाराज के भजनो की अमृत वर्षा की जाएगी। महोत्सव स्थल पर भगवान की नयनाभिराम झांकी के अद्भुत दर्शन संग अखंड ज्योत भी श्रद्धालु भक्त ले सकेंगे। रात्रि 9:00 बजे आरती के साथ लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा। उसी के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा। श्री हनुमान मंडल के अध्यक्ष सज्जन पाड़िया एवम संयोजक प्रवीण मोदी ने रांची के सभी समस्त श्रद्धालु भक्तों से एक दिवसीय श्री बालाजी महाराज के उत्सव में सपरिवार ईस्ट मित्रों सहित शामिल होने का आग्रह किया है। प्रेस वार्ता में अध्यक्ष सज्जन पाड़िया ,मंत्री श्रवण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिव भावसिंहका,महोत्सव संयोजक प्रवीण मोदी, हनुमान बेड़िया,नरेंद्र डीडवानिया, प्रशांत सरावगी, नारायण अग्रवाल, बाल किशन जी, महेश, विजय खोवाल, प्रकाश ढेलिया, विष्णु सोनी, रवि जोशी, विभोर डागा, रमन बगड़िया, अरुण बाजोरिया, प्रशांत सरावगी, नितिन भावसिंहका, प्रमोद सारस्वत सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। महोत्सव को सफल बनाने में काफी संख्या में सदस्य लगे है।