News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गेट परीक्षा में कथारा के परना गोस्वामी को ऑल इंडिया रैंक 5 तथा आयुष का ऑल इंडिया रैंक 8 मिला

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के पूर्व वती छात्र परना गोस्वामी एवं आयुष कुमार ने गेट परीक्षा में शानदार सफलता हासिल किया। विद्यालय के केमिस्ट्री के शिक्षक अशित कुमार गोस्वामी एवं विपाशा गोस्वामी की पुत्री परना गोस्वामी ने कंप्यूटर साइंस ब्रांच में ऑल इंडिया रैंक 5 तथा फिजिक्स भौतिकी के शिक्षक पंकज कुमार एवं प्रियंका कुमारी के पुत्र आयुष कुमार ने माइनिंग ब्रांच में ऑल इंडिया रैंक 8 प्राप्त किया है।

इन दोनों बच्चों का 12वीं तक की पढ़ाई कथारा डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई है। परना गोस्वामी IIT ISM धनबाद से M.SC मैथ्स करने के बाद वर्तमान में बेगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य कर रही है एवं आयुष NIT नागपुर से बी टेक माइनिंग की पढ़ाई कर रहा है। इस शानदार सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य सह झारखंड जोन जी के निदेशक विपिन राय ने दोनों शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इन बच्चों ने हमारे क्षेत्र का नाम रोशन किया है प्राचार्य ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related posts

खंड शिक्षा अधिकारी सलोंन द्वारा 42 विद्यालयों का लगभग रोका गया वेतन

Manisha Kumari

भाजपा किसान नेता रमेश बहादुर सिंह ने चेताया यदि रविवार तक चौकी प्रभारी समेत अन्य दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करके गंभीर कार्यवाही नहीं की गई, तो होगा बड़ा विरोध प्रदर्शन

News Desk

राँची समर्पण शाखा द्वारा जीव मित्रता दिवस पर पक्षियों के लिए  जल पीने के पात्र की बेवस्था

Manisha Kumari

Leave a Comment