News Nation Bharat
झारखंडराज्य

अकीदतमंदों ने की हजरतदाता कुरबान अली के मजार पर चादरपोशी मजार पर उमड़ी अकीदतमंदों की हूजूम

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

कसमार प्रखंड मुख्यालय के सटे सुरजुडीह गांव स्थित हजरत दाता दाता कुरबान अली शाह बहारशफी चिश्ती निजामी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर आयोजित उर्स के दूसरे दिन शुक्रवार को अकीदतमंदों व हाजतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी। झारखंड, बंगाल, बिहार, उड़ीसा एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों अनेक आम ओ खास ने विभिन्न धर्मों व जाति के लोगों ने शहंशाह-ए-झारखंड के मजार चदरपोशी कर अमन चैन की दुआं मांगी। दो दिवसीय उर्स के पहले दिन जलसा का आयोजन हुआ। दूसरे दिन मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मध निषेध योगेन्द्र प्रसाद महतो की धर्म पत्नी सह पूर्व विधायक बबिता देवी, पूर्व विधायक लंबोदर महतो, प्रमुख नियोती कुमारी, ज़िप सदस्य अमरदीप महराज, प्रखंड 20सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेम्ब्रम आदि ने कुरबान अली साह के मजार पर चादर पोशी कर क्षेत्र के अमन शांति व खुशहाल की दुआ मांगी। कुरबान अली शाह की मकबुलियत दूर-दूर तक फैली हुई है। इन्हें शहंशाह-ए-झारखंड के रूप में भी जाना जाता है। उर्स मौके पर केवल बोकारो जिला और झारखंड प्रदेश ही नहीं, बल्कि दूसरे प्रदेशों से भी काफी संख्या में लोग जुटे।

Related posts

सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले आर्यन के घर पहुंचे सपा नेता आरपी यादव

Manisha Kumari

महिला सम्मान : केबी कॉलेज बेरमो में सभ्य समाज की पहली शर्त विषय पर सेमिनार

Manisha Kumari

धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

Manisha Kumari

Leave a Comment