रिपोर्ट : अविनाश कुमार
कोल उधोग प्रभारी भारतीय मजदूर संघ के के लक्ष्मा रेड्डी तथा अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सुजीत सिंह के द्वारा अनुमोदन पर सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के जेसीसी, कल्याण एवं सुरक्षा समिति बोर्डो को विस्तारित किया गया। जिसमे जेसीसी सदस्य के रूप में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी, सीसीएल सीकेएस के अध्यक्ष निर्गुण महतो तथा महामंत्री शशि भूषण सिंह को पुनः जेसीसी सदस्य बनाए गए। वहीं कल्याण समिति सदस्य के रूप मुख्यालय रांची से अनुप सिंह, रामेश्वर मंडल तथा मुकेश कुमार को कल्याण समिति सदस्य तथा सुरक्षा समिति सदस्य के रूप जय प्रकाश झा, विशाल कुमार एवं राघवेंद्र पासवान को सुरक्षा समिति सदस्य बनाया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों ने कहा कि हम सभी अपने कोल उद्योग प्रभारी के लक्ष्मा रेड्डी, महामंत्री सुजीत सिंह का आभार व्यक्त करता हूं। वहीं सीसीएल सीकेएस कार्यकर्ताओं, सभी केन्द्रीय सदस्य तथा कार्यसमिति सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई देने की तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में रवींद्र कुमार मिश्रा, संजय सिंह, शंभू सिंह, संजय ओझा, विनय कुमार सिंह, कुलदीप, दिलीप मारिक, रामनिहोरा सिंह, टिकेट महतो, राजु स्वामी, दिलीप कुमार, रणविजय सिह, दिलीप गोस्वामी, अनिल कुमार, प्रमोद सिंह, शशिभूषण, विनय कुमार गुप्ता, शिव कुमार सिह, नीरज सिंह, शुभाशीष चटर्जी, मनोज सहाय, अमित कुमार, राजेश्वरचंद्र डे, सीसीएल सीकेएस पूर्व अध्यक्ष अरुण सिंह, बोकारो जिला भारतीय मजदूर संघ संगठन मंत्री संत सिंह, राजेश पासवान, बिरेन्द्र गुप्ता, शाहनवाज खान, माया मेहता, अनिता भोक्ता आदि है।