News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘‘यूपी, भारत का ग्रोथ इंजन’’ की थीम पर महाराज सिंह इण्टर कालेज में आयोजित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बहराइच प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘‘यूपी, भारत का ग्रोथ इंजन’’ की थीम पर महाराज सिंह इण्टर कालेज में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष (उपमंत्री स्तर प्राप्त), उ.प्र. राज्य महिला आयोग चारु चौधरी ने जिले के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्ज्वलन कर त्रिदिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वन्दना व स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया। 

मुख्य अतिथि  ने मंचासीन अतिथियों के साथ ‘‘सबका साथ-सबका विकास उत्कर्ष के 08 वर्ष’’ तथा ‘‘यूपी के उपयोगी 08 वर्ष’’ विषयक पुस्तिका का विमोचन भी किया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक  अनुपमा जायसवाल ने कहा कि जनपद बहराइच ने भी प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के तहत अनेक विकासपरक एवं कल्याणकारी कार्यक्रमो को लागू करके देश व प्रदेश में गौरव हासिल किया है। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि 25 विभागों की 40 सेवाओं के संतृप्तिकरण के लिए डीएम मोनिका रानी की अभिनव पहल पर संचालित किये गये अभियान की राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हुई है।

विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि वर्ष 2017 के बाद से विद्युत के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि अर्जित की गई है।  आज घर-घर बिजली पहुंच गई है, नवीन ट्रांसफार्मर्स की स्थापना के साथ साथ पुराने ट्रांसफार्मर्स की क्षमता वृद्धि की जा रही है। सुदूर क्षेत्रों में विद्युत लाईनों का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक गरीब बेटियों की शादी के लिए 01 लाख खर्च करने जा रही है। 

एम.एल.सी. पदमसेन चौधरी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने पर लोगों बधाई दी। 

Related posts

गिरिडीह के रण में किसका चढ़ेगा रंग ? जयराम की होगी जय या मथुरा का लहरएगा परचम या चंद्रप्रकाश फिर चमकेंगे ?

Manisha Kumari

सतबरवा पुलिस ने अज्ञात युवक का शव बरामद किया

Manisha Kumari

जारंगडीह आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत ट्रक मालिकों से काम करवाया बंद

News Desk

Leave a Comment