News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

युवक ने महिला पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ, गंभीर रूप से झुलसी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के पश्चिम गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, यहा के रहने वाले एक युवक ने पड़ोस की रहने वाली महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद महिला को तुरंत सीएचसी ले जाया गया।हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,है। हालत गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला पश्चिम गांव की निवासी है। मामले में आरोपी युवक के साथ उसके पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही तनाव चल रहा था, जो इस हिंसक घटना का कारण बना। ज्वलनशील पदार्थ के हमले में महिला के शरीर के काफी हिस्से में गंभीर जली हुई है। उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहाँ डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। मेडिकल सूत्रों के अनुसार, उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर,प्रफुल्ल कुमार शर्मा एडिशनल, एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर महिला का हाल-चाल जाना और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

घटना की सूचना मिलते ही बछरावां थाना पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी युवक को महिला के परिजनों के बयान के आधार पर हिरासत में गया है। घटना की पूछताछ की जा रही है। इस घटना से पूरे गांव में रोष फैल गया है। ग्रामीणों ने महिला के साथ हुए इस बर्बर हमले की निंदा की है। जिला प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, साथ ही, पीड़ित महिला के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है।

Related posts

रायबरेली : सफ़ाईकर्मी की मनमानी व दबंगई के आगे अधिकारी भी हुए नतमस्तक

News Desk

PM मोदा 18 जून को वाराणसी में किसानों के लिए जारी करेंगे 20,000 करोड़ रुपये

News Desk

इंदौर पुलिस मेन पूनीशेड : TI समेत 12 पुलिसकर्मियों को कमिश्नर ने दी अनोखी सजा, तीन दिन की ट्रेनिंग के बाद होगा ये टेस्ट, जानें ऐसा क्यों?

Manisha Kumari

Leave a Comment