News Nation Bharat
झारखंडराज्य

आने वाली थी बारात पहुंच गई पुलिस, बाल कल्याण समिति ने रुकवाया बाल विवाह

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार 

बाल कल्याण समिति, बोकारो व प्रखंड प्रशासन ने मंगलवार को कसमार प्रखंड की एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी की शादी रुकवा दी। किशोरी की शादी मंगलवार को ही दो बच्चों के पिता के साथ होनेवाली थी। जब इसकी सूचना बाल कल्याण समिति बोकारो व कसमार थाने को मिली तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव पहुंचकर तत्काल शादी रोकते हुए किशोरी को बाल कल्याण समिति बोकारो में प्रस्तुत किया गया। इस दौरान घरवालो ने काफी हंगामा भी किया। किशोरी की शादी गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत हैंसापोडा गांव के खैराजारा मे उमेश कुमार महतो के साथ तय हुई थी। गांव वालो व आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि लड़की पूरी तरह नाबालिग है, लेकिन इसकी शादी दो बच्चे के पिता के साथ हो रही थी। इसके पीछे घर की माली स्थिति ठीक नहीं रहने व लडकी के पिता द्वारा रोजाना शराब का सेवन कर हमेशा घर मे लड़ाई-झगड़ा की बात कही गई। कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने नाबालिग लड़की के स्वजनों को चेतावनी देते हुए समझाया कि जब तक बेटी की उम्र 18 वर्ष की पूरी न हो जाए, तब तक विवाह नहीं करना है। यह दंडनीय अपराध है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी ने बताया कि बाल विवाह रुकवाया गया है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सीओ प्रवीण कुमार ने कहां कि किसी भी हाल मे बच्चों का बाल विवाह नहीं करना है। अगर कहीं से भी ऐसी सूचना मिलती है तो उसे रुकवाने के लिए बाल कल्याण समिति के सहयोग से मामले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कसमार में हो रहे बाल विवाह को तत्काल रोक दिया गया है। इस संबंध में सहयोगिनी की सचिव कल्याणी सागर ने बताया कि जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रंस  तथा प्रशासन के साथ मिलकर बोकारो जिले में बाल विवाह के खिलाफ सघन रूप से अभियान चलाया जा रहा है। सीडब्ल्यूबीसी ने लड़की के माता-पिता को हिदायत दी  है, कि जब तक किशोरी की उम्र 18 वर्ष नहीं हो जाती तब तक उसकी शादी किसी भी हाल में नहीं करना है। किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। इस दौरान कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो, स्थानीय मुखिया बबीता देवी, पंचायत समिति सदस्य जागेश्वर हेंब्रम, चाइल्ड लाइन के जितेंद्र कुमार महतो, रजनीश कुमार, सहयोगिनी की मंजू देवी, आंगनबाड़ी की सुपरवाइजर- सेविका सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

तेनुघाट जेल में लगा कानूनी जागरूकता शिविर सह जेल अदालत

News Desk

जिलाधिकारी ने गौशाला नोडल अधिकारियों संग की बैठक

Manisha Kumari

सरेनी थाने की पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

News Desk

Leave a Comment