News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

योजनाओं के मेले में कार्यक्रम के आखिरी दिन पहुंचे उद्यान मंत्री, बांटे योजनाओं के प्रमाणपत्र

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

प्रदर्शनी के आयोजनकर्ता की मनमानी से धीमी रही विकास योजनाओं की गति

रायबरेली में यूपी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर त्रिदिवसीय जनपदीय प्रदर्शनी का आयोजन सामुदायिक केंद्र विकास प्राधिकरण रतापुर रायबरेली में किया गया। जिसके अंतिम दिवस में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लगाए गए स्टॉलों का अतिथियों द्वारा भ्रमण कर अवलोकन किया गया तथा केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों एवं जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं परियोजनाओं कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

इसके पश्चात सभागार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में वैदिक इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक/प्रमाण पत्र आदि वितरित किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों को सम्मानित भी किया गया एवं सफाई कर्मचारियों को अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अवलोकन के दौरान जिनके कंधों पर इस प्रदर्शनी के संभालने की जिम्मेदारी को सौंपा गया था। उनकी मनमानी सामने आई है। क्योंकि यहां ना तो सही से किस पहुंच पाए नहीं योजनाओं के जागरूक लोग। यही नहीं पानी की भी किल्लत दिखी।

उद्यान मंत्री ने कहा मुझे गर्व है कि मै उस सरकार का हिस्सा हूँ, जिस सरकार के द्वारा इन 08 वर्षों में प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य करके उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश के रूप में स्थापित किया है, इसकी गौरव गाथा को भी हम लोगों ने यहा पर लघु फिल्म के माध्यम से देखा। उन्होंने कहा कि इन आठ वर्षाे में जनपद में किस तरह विकास हुआ इसके आप सब लोग साक्षी है। यही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से 11041 लाभार्थियों लाभान्वित हुए है। मुख्यमंत्री आवास योजना से 3386 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। महिला कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित महिला पेंशन योजना से 47668 लाभार्थी, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से 75539, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) से 122, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) से 2723 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है और राजस्व विभाग द्वारा टैबलेट व स्मार्टफोन 62148 वितरित किये गये है।

Related posts

आमजनता के लिए घोर निराशाजनक बजट : काशीनाथ केवट

Manisha Kumari

के बी कॉलेज बेरमो में फिट इंडिया वीक की शुरुआत

Manisha Kumari

अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक में ई रिक्शा को मारी टक्कर चार घायल एक रेफर

Manisha Kumari

Leave a Comment