रिपोर्ट : अविनाश कुमार
पेटरवार थाना क्षेत्र के सुंदरवन लाइन होटल के निकट राष्ट्रीय उच्च मार्च 23 पर एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार सुबह दस बजे की है। बताया जा रहा है कि कसमार थाना क्षेत्र के करकट्टाखुर्द गांव निवासी भुवनेश्वर केवट (52) वर्ष एवं प्रेमचंद केवट (50) वर्ष एक बाइक पर सवार मछली मारने चरगी तालाब जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो के चपेट में आ गए जिससे बोलेरे बाइक को रगड़ते हुए डीबीसी जंगल मे जा घुंसी। बताया जा रहा है कि बोलेरो को रांची से बोकारो की ओर जा रही निशान नामक यात्री बस ने चकमा देने के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर बाइक से जा टकराई।

बाइक सवार दोनों घायलों को 108 एम्बुलेश से पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को सदर हॉस्पिटल बोकारो रेफर कर दिया गया। भुवनेश्वर को कमर में गहरी चोट आई है, जबकि प्रेमचंद को माथे एवं शरीर मे अंदरूनी चोटे आई है।